आगरा: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी), आगरा की वैज्ञानिक समीक्षा समिति (SRC) और संस्थागत नैतिक समिति (IEC) के संयुक्त तत्वावधान में "रैंडमाइज़्ड कंट्रोल्ड ट्रायल्स (हस्तक्षेप/प्रयोगात्मक अध्ययन डिज़ाइन)" विषय पर एक दिवसीय शोध कार्यप्रणाली कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया। उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल में वैज्ञानिक, साक्ष्य-आधारित और नैतिक शोध पद्धति की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुख्य उद्देश्य और सत्र
कार्यशाला का उद्देश्य संकाय सदस्यों और शोधार्थियों में नैदानिक शोध कार्यप्रणाली की बेहतर समझ विकसित करना और नैतिक शोध संस्कृति को बढ़ावा देना था।
विभिन्न सत्रों में RCTs के महत्वपूर्ण पहलुओं—अध्ययन डिज़ाइन, सैंपल साइज़ निर्धारण, रैंडमाइज़ेशन, ब्लाइंडिंग, नैतिक दिशानिर्देश, ट्रायल पंजीकरण और नियामक आवश्यकताओं—पर विस्तार से चर्चा की गई। संवादात्मक व्याख्यान और व्यावहारिक अभ्यास प्रतिभागियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए।
रिसोर्स फैकल्टी
कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया। इनमें शामिल थे:
-
डॉ. आर. एन. मिश्रा, पूर्व प्रोफेसर, बायोस्टैटिस्टिक्स, IMS-BHU, वाराणसी
-
डॉ. नित्या वाधवा, वरिष्ठ प्रोफेसर, CDSA-THSTI, फरीदाबाद
-
डॉ. नेहा चावला, हेड-ट्रेनिंग, CDSA-THSTI, फरीदाबाद
-
डॉ. अवि बंसल, वैज्ञानिक-एफ, ICMR-JALMA, आगरा
इन-हाउस फैकल्टी में डॉ. गीतू सिंह, डॉ. हिमालय सिंह और डॉ. जी. वी. सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आयोजन समिति
कार्यशाला का नेतृत्व आयोजन अध्यक्ष डॉ. दिव्या श्रीवास्तव (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, शरीर क्रिया विज्ञान, अध्यक्ष-SRC) ने किया।
सह-आयोजन अध्यक्ष—डॉ. गजेन्द्र विक्रम सिंह (सदस्य सचिव, IEC) और डॉ. आशीष गौतम (प्रोफेसर, चिकित्सा विभाग)
आयोजन सचिव—डॉ. गीतू सिंह (सह-आचार्य, सामुदायिक चिकित्सा)
सह-आयोजन सचिव—डॉ. नीतू चौहान और डॉ. अखिल प्रताप
सहयोग—डॉ. बृजेश शर्मा (एमआरयू नोडल अधिकारी)
उद्देश्यपूर्ण शोध की दिशा में अहम कदम
प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ संस्थान में शोध संस्कृति को मजबूत करती हैं और फैकल्टी एवं शोधार्थियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करती हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज साक्ष्य-आधारित चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यशाला एसएनएमसी, आगरा के चिकित्सा समुदाय के लिए नैदानिक अनुसंधान में ज्ञान और कौशल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बनी।
#SNMC, #AgraNews, #RCTs, #ClinicalResearch, #ResearchWorkshop, #MedicalEducation, #ResearchTraining, #AgraUpdates


