आगरा। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आगरा की अध्यक्षता में जिला पोषण मिशन एवं कन्वर्जेन्स विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी लाभार्थियों—बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और किशोरियों—को समय पर गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की देरी न हो और विभागों के बीच परस्पर निगरानी एवं समन्वय को मजबूत किया जाए।
बैठक में विशेष रूप से कुपोषित (MAM) और गंभीर कुपोषित (SAM) बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। सीडीओ ने निर्देश दिए कि इन बच्चों की प्रगति की जानकारी ई-कवच पोर्टल पर समय से अपलोड की जाए, ताकि उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके।
सक्षम एवं आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास के तहत रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, पोषण वाटिका, बाला पेंटिंग और अन्य नवाचार गतिविधियाँ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने पर भी बल दिया गया।
सीडीओ ने कहा कि पोषण मिशन का उद्देश्य केवल सुविधाएँ प्रदान करना ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि हर लाभार्थी तक सेवा प्रभावी ढंग से पहुँचे और जिले में कुपोषण के स्तर को तेजी से कम किया जा सके।
#AgraNews #NutritionMission #SAMMAM #ICDSAgra #AnganwadiDevelopment #PoshanAbhiyan #ChildHealth #WomensHealth #EKavach #AgraUpdates

.jpeg)
