फतेहाबाद न्यूज : टूरिस्ट बस और ऑटो की जोरदार टक्कर,दो की मौत पांच गंभीर रूप से घायल

फतेहाबाद। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में मंगलवार को टूरिस्ट बस और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो सवारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बमरौली कटारा पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया

“Tourist bus collides with auto in Agra, two killed and five injured”

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद से एक ऑटो सात सवारी लेकर आगरा की ओर आ रहा था। नवांमील पेट्रोल पंप के पास आगरा से फतेहाबाद जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो में तेज टक्कर मार दी। हादसे में पूरनपुरा, थाना पिनाहट निवासी राजू (55) और मोनी बाबा उर्फ जगदीश (75) की मौके पर ही मौत हो गई।

Damaged auto after major road accident on Fatehabad road Agra”

दुर्घटना में मिथुन (22) निवासी सांकुरी कलां बड़ा कझियारा, शिवम शर्मा (21) निवासी फतेहाबाद, रोहित (27) निवासी फतेहाबाद, रश्मि देवी (36) निवासी नगला बेहड़ थाना डौकी, और ऋषि (32) निवासी टिकैतपुरा थाना डौकी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शिवम की हालत चिंताजनक बनी है।

“Police clearing traffic jam after Agra accident near Newa Meel”
हादसे में क्षतिग्रस्त बस और ऑटो

हादसे के बाद परिजनों ने नवांमील चौराहे पर जाम लगाकर विरोध किया। बमरौली कटारा थानाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। बस और ऑटो दोनों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है। बस चालक की तलाश की जा रही है।

“Accident scene from Bamrauli Katara: tourist bus hits auto”
गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया

चार थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

हादसे की सूचना पर डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर बमरौली कटारा, डौकी, फतेहाबाद और शमसाबाद थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

सपा जिलाध्यक्ष ने मुआवजे की मांग की

हादसे की जानकारी पर सपा जिलाध्यक्ष ने मृतक परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

डीसीपी का सख्त निर्देश

डीसीपी पूर्वी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मृतक परिवारों से धैर्य रखने की अपील की और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही उन ऑटो चालकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जो निर्धारित सीमा से अधिक सवारियां बैठाकर वाहन चलाते हैं।

#AgraAccident #FatehabadRoad #TouristBusCrash #AutoCollision #UPNews #BreakingNews #RoadAccident #AgraPolice #Injured #TrafficJam

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form