फतेहाबाद। खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों के लगातार प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने गुरुवार को तहसीलदार बबलेश कुमार के साथ फतेहाबाद कस्बे की खाद की दुकानों का निरीक्षण किया।
फतेहाबाद में खाद की दुकानों का निरीक्षण करते एसडीएम व तहसीलदार
निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानों पर स्टॉक नहीं पाया गया। वहीं मंडी में स्थित दिनेश गुप्ता की दुकान पर खाद उपलब्ध था। कुछ किसानों ने दुकानदार द्वारा अधिक मूल्य पर खाद देने की बात कही, हालांकि कोई औपचारिक शिकायत नहीं हुई। इस पर उपजिलाधिकारी ने दुकानदार को चेतावनी दी कि यदि किसी भी किसान की शिकायत आती है, तो उसके लाइसेंस को तत्काल निरस्त किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यूरिया का वितरण केवल सरकार द्वारा तय की गई कीमत पर ही किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया वितरित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस कदम से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खाद की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और इस दिशा में निगरानी लगातार जारी रहेगी।
#FatehabadFertilizerInspection #UreaShortage #FertilizerPriceControl #UPFarmersNews #TehsilInspection #AgricultureNews #BlackMarketingPrevention