फतेहाबाद। थाना डौकी क्षेत्र में प्लॉट को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार सुबह जमकर हाथापाई और मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी फतेहाबाद भेजा।
घटना के संबंध में मढ़ी थाना डौकी निवासी सीताराम ने बताया कि वर्ष 2012 में उन्होंने प्रमोद पक्ष से एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन उक्त प्लॉट पर कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है। इसी को लेकर बृहस्पतिवार सुबह लगभग 8 बजे दोनों पक्षों के लोग कहासुनी के बाद हाथों में लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। झड़प में सीताराम और उनके भाई राजू, राकेश और सनी घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से प्रमोद और लाखन पुत्र रमेश भी घायल हुए।
घटना के दौरान पास-पड़ोस के लोग भी भयभीत हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह संघर्ष पिछले कुछ समय से जारी था। इससे पहले मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए थे।
प्रमोद ने आरोप लगाया कि प्लॉट उनका है और सीताराम पक्ष के लोग जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं सीताराम का कहना है कि वह कानूनी तरीके से प्लॉट के मालिक हैं और उनका अधिकार छीना जा रहा है।
थानाध्यक्ष डौकी सुनीत शर्मा ने बताया कि प्लॉट से लकड़ी उठाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने इलाके में पैट्रोलिंग बढ़ा दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के संघर्ष से क्षेत्र में शांति भंग हो रही है और प्रशासन को तुरंत मामले का निष्पक्ष समाधान निकालना चाहिए। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों पक्षों से बयान लिए जाएंगे और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
#FatehabadPlotClash #LandDisputeUP #DoukiNews #PropertyConflict #UPLocalNews #FatehabadPoliceAction #InjuredInClash

.jpeg)



.jpeg)