आगरा न्यूज: एस.एन. मेडिकल कॉलेज में रक्तदान परामर्शदाताओं को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (रक्तदान केंद्र) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए परामर्शदाताओं (काउंसलर) के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलग–अलग जिलों से आए कुल 30 परामर्शदाताओं ने प्रतिभाग किया।

Counselor training workshop at the Blood Bank of SN Medical College, Agra

कार्यशाला के दौरान विभागाध्यक्ष डाॅ. नीतू चौहान ने रक्तदान के समय एवं रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को दिए जाने वाले आवश्यक परामर्श की विस्तृत जानकारी दी। डाॅ. आरती अग्रवाल एवं प्रज्ञा शाक्य ने ब्लड बैंक में बायोसेफ्टी और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर प्रकाश डाला। गरिमा सिंह ने संक्रमित रक्तदाताओं की काउंसलिंग तथा उनके उपचार के लिए रेफरल प्रक्रिया की जानकारी दी, जबकि सौम्या चाहर ने रक्त सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर चर्चा की।

यह कार्यशाला एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन काव्या सिंघल ने किया।

समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ. प्रशांत गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। उन्होंने सामूहिक प्रयासों के माध्यम से रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. अजीत सिंह चाहर, डाॅ. यतेंद्र मोहन, डाॅ. आरती अग्रवाल सहित प्रमोद, अरुण, प्रशांत और विभाग के अन्य चिकित्सक व काउंसलर उपस्थित रहे।

#AgraNews #SNMedicalCollege #BloodBank #HealthNews #MedicalTraining #CounselorTraining #BloodDonation #TransfusionMedicine #UttarPradesh

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form