फतेहाबाद न्यूज: यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों का धरना एसडीएम के आश्वासन पर स्थगित

फतेहाबाद। तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत, तय मूल्य से अधिक दर व जबरन लगेज वसूली से परेशान किसानों ने तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन और सत्याग्रह अनशन शुरू किया था। शुक्रवार को एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा द्वारा किसानों से वार्ता किए जाने के बाद उनके आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

Farmers protesting over urea shortage at Fatehabad tehsil
एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन देते भाकियू आजाद हिंद के पदाधिकारी

किसानों ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जिससे फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। वहीं बाजार में दुकानदार तय मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेच रहे हैं और किसानों से जबरन लगेज भी लिया जा रहा है। इसको लेकर किसान तहसील मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

Farmers submitting a memorandum to SDM Fatehabad regarding urea shortage
यूरिया खाद की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करती एसडीएम स्वाति शर्मा

धरने पर बैठे समाजदेवी प्रदीप सिंह ने बताया कि एसडीएम द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही क्षेत्र में यूरिया की आपूर्ति सुचारु कराने का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए तीन दिन का समय मांगा गया है। आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

इधर भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद की ओर से भी एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में किसानों को 450 रुपये प्रति कट्टा की दर से यूरिया दिया जा रहा है, जो तय मूल्य से अधिक है।

Farmers ending their sit-in protest after SDM’s assurance

संगठन ने मांग की कि फतेहाबाद क्षेत्र में शीघ्र पर्याप्त मात्रा में यूरिया मंगाया जाए, तय मूल्य से अधिक बिक्री व जबरन लगेज पर रोक लगाई जाए और यूरिया की स्टॉक सूची समय पर सार्वजनिक की जाए।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कृष्णा ओझा, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, लवकुश वर्मा, शिवदत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     

#FatehabadNews #UreaShortage #FarmersProtest #AgricultureNews #BhakiyuAzadHind #FertilizerCrisis #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form