फतेहाबाद। तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत, तय मूल्य से अधिक दर व जबरन लगेज वसूली से परेशान किसानों ने तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन और सत्याग्रह अनशन शुरू किया था। शुक्रवार को एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा द्वारा किसानों से वार्ता किए जाने के बाद उनके आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन देते भाकियू आजाद हिंद के पदाधिकारी
किसानों ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जिससे फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। वहीं बाजार में दुकानदार तय मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेच रहे हैं और किसानों से जबरन लगेज भी लिया जा रहा है। इसको लेकर किसान तहसील मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
![]() |
| यूरिया खाद की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करती एसडीएम स्वाति शर्मा |
धरने पर बैठे समाजदेवी प्रदीप सिंह ने बताया कि एसडीएम द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही क्षेत्र में यूरिया की आपूर्ति सुचारु कराने का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए तीन दिन का समय मांगा गया है। आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
इधर भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद की ओर से भी एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में किसानों को 450 रुपये प्रति कट्टा की दर से यूरिया दिया जा रहा है, जो तय मूल्य से अधिक है।
संगठन ने मांग की कि फतेहाबाद क्षेत्र में शीघ्र पर्याप्त मात्रा में यूरिया मंगाया जाए, तय मूल्य से अधिक बिक्री व जबरन लगेज पर रोक लगाई जाए और यूरिया की स्टॉक सूची समय पर सार्वजनिक की जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कृष्णा ओझा, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, लवकुश वर्मा, शिवदत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
#FatehabadNews #UreaShortage #FarmersProtest #AgricultureNews #BhakiyuAzadHind #FertilizerCrisis #UPNews

