फतेहाबाद। आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने खाद लादकर जा रही घोड़ा बग्गी में टक्कर मार दी। इस हादसे में घोड़ा मौके पर ही मौत हो गया, जबकि बग्गी में बैठे दो लोग और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, कछपुरा थाना डौकी निवासी देशराज पुत्र भगवान दास और गुढ़ा थाना डौकी निवासी सत्यप्रकाश पुत्र रमेशचंद डौकी खाद लेकर घोड़ा बग्गी में जा रहे थे। भूदेवी कोल्ड स्टोर के पास पीछे से ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ने बग्गी को टक्कर मार दी।
हादसे में घोड़ा मौके पर ही मर गया। जबकि बग्गी में बैठे सत्यप्रकाश, देशराज और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डौकी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त कार को थाना डौकी पर खड़ा करवा दिया।
इस हादसे ने स्थानीय लोगों में भी चिंता और रोष पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती हैं और संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और जिम्मेदार वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#FatehabadAccident #HorseCartCollision #RoadSafetyUP #AgraFatehabadNews #FertilizerCartAccident #UPFarmersNews #DoukiPolice #HorseDiesInAccident

.jpeg)