फतेहाबाद न्यूज : यूरिया खाद संकट को लेकर किसानों ने तहसील मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

फतेहाबाद। यूरिया खाद की बढ़ती कीमतों और कमी के विरोध में किसानों ने तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि यूरिया की कमी के कारण खेतों में खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं और दुकानदार इसे मनमाने दामों पर बेच रहे हैं।

Farmers staging dharna at Fatehabad tehsil over urea shortage and price hike
फतेहाबाद तहसील परिसर में यूरिया की किल्लत को लेकर सत्याग्रह करते किसान

सरकारी रेट 266.50 रुपए प्रति पैकेट होने के बावजूद फतेहाबाद में दुकानदार इसे 600 से 700 रुपए प्रति कट्टा बेच रहे हैं। इससे किसानों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर किसानों ने गुरुवार सुबह 1:00 बजे से सत्याग्रह अनशन शुरू कर दिया है और उनका कहना है कि जब तक यूरिया खाद संकट का समाधान नहीं होता, यह अनशन जारी रहेगा।

किसानों की मांग है कि फतेहाबाद क्षेत्र में यूरिया की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जाए, तय कीमत से अधिक मूल्य व जबरन बिक्री पर रोक लगाई जाए, स्टॉक लिस्ट समय पर उपलब्ध कराई जाए, सहकारी समितियों पर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए और क्षेत्र में यूरिया खाद का स्थायी समाधान किया जाए।

इस धरना प्रदर्शन में प्रदीप सिंह, प्रधान बंटी कुशवाहा, राजबहादुर, वीरी सिंह, नीरज सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगे पूरी होने तक सत्याग्रह अनशन जारी रहेगा और यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से अपने उद्देश्य तक पहुंचेगा। 

#FatehabadFarmersProtest #UreaShortage #FertilizerPriceHike #AgraNews #FarmersProtestIndia #AgricultureNews #UPFarmers #RuralIssues

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form