आगरा। गांव ब्रह्मनगर निवासी अभिषेक अरेला ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा 2025 में चयन प्राप्त कर परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है। अभिषेक अरेला होमगार्ड अनिल कुमार अरेला के पुत्र हैं और उनकी मां मिथलेश अरेला गृहणी हैं।
इससे पूर्व अभिषेक ने आईईएस 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन चयन आरक्षित सूची में आने के कारण उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद उन्होंने पुनः आईईएस 2025 परीक्षा में भाग लिया और अखिल भारतीय स्तर पर 14वीं रैंक प्राप्त की।
अभिषेक ने बताया कि उनकी सफलता की यात्रा में परिवार और मित्रों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। वर्ष 2021 में उन्होंने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और संस्था में कार्यरत रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस अनुभव ने उन्हें आईईएस जैसी कठिन परीक्षा के लिए प्रेरित किया।
अभिषेक अरेला के चयन पर उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण परिषद के संरक्षक पवन शर्मा और अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।उनकी सफलता से न केवल परिवार को गर्व है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए यह प्रेरणास्रोत भी बन गया है।
#AbhishekArela #IES2025 #TopRankIES #AgraNews #IndianEngineeringServices #CareerAchievement #YouthInspiration #Brahmanagar
