आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा में एमबीबीएस 2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा छात्रों को प्रारंभिक स्तर पर जीवन रक्षक कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना रहा।
एनेस्थीसियोलॉजी विभाग एवं फिज़ियोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एल.टी.-4, एस.एन. मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के संरक्षण में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्नातक स्तर पर चिकित्सा विद्यार्थियों को आपात स्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. सुदिप्ति यादव ने किया।
कार्यशाला के वैज्ञानिक सत्रों में एडल्ट एवं पीडियाट्रिक बीएलएस, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (एईडी) का उपयोग, चोकिंग प्रबंधन तथा स्ट्रोक, हीट अटैक, डूबने की स्थिति, ओपिओइड ओवरडोज और एनाफिलैक्सिस जैसी गंभीर आपात स्थितियों के प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
इन सत्रों का संचालन एनेस्थीसियोलॉजी विभाग की डॉ. अर्चना अग्रवाल (नोडल ऑफिसर, एनईएलएस स्किल सेंटर), डॉ. योगिता द्विवेदी, डॉ. अर्पिता सक्सेना, डॉ. सुप्रिया, डॉ. दीपिका चौबे, बाल रोग विभाग के डॉ. राम क्षितिज शर्मा तथा शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. अनुभव गोयल द्वारा किया गया।
कार्यशाला का समन्वय यूजी अकादमिक्स इंचार्ज डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने किया। एनेस्थीसियोलॉजी एवं फिज़ियोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।यह आयोजन संस्थान की दक्षता-आधारित चिकित्सा शिक्षा और प्रारंभिक नैदानिक कौशल विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
#SNMedicalCollegeAgra #BLSWorkshop #MBBS2025 #MedicalEducation #BasicLifeSupport #HealthTraining #AgraNews



