फतेहाबाद न्यूज :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन कार आपस में भिड़ीं, पांच घायल

फतेहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 18 पर तीन कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में दो कारों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजा गया।

“Three cars collided on Agra-Lucknow Expressway near Fatehabad, five seriously injured”
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़ी कारें

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के गोपालपुर निवासी कार चालक निकेत तिवारी अपने पिता दिनेश तिवारी और बहन इशिता के साथ मथुरा से कुशीनगर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 18 पर पहुँची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने साइड से टक्कर मार दी। यह कार अनुज कुमार चला रहा था, जो अपने दोस्त इंद्रेश कुमार के साथ कन्नौज से आ रहा था।

“Damaged cars after serious accident on Fatehabad road, Agra”

टक्कर लगते ही निकेत की कार मध्य डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही एक और कार को अनुज की कार ने टक्कर मार दी। गौरंत कलाटी अपनी कार में सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। तीनों कारें टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गईं।

“Police and YUPEDA team rescuing injured at expressway accident site”

हादसे में निकेत, दिनेश, इशिता, अनुज और इंद्रेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे फतेहाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान और यूपीडा सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजा गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

“Injured passengers being transported to SN Medical College, Agra”

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे की मेंटेनेंस कंपनी एटलस ने सड़क पर ड्रम लगाकर दोनों तरफ के वाहनों को एक ही लेन से निकालना शुरू किया है। इस कारण एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों का आरोप है कि चेतावनी संकेत पर्याप्त नहीं थे और वाहन चालक सावधानीपूर्वक नहीं चल रहे थे।

पुलिस ने कहा कि हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। घायल लोगों का इलाज चल रहा है और एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

#AgraExpresswayAccident #FatehabadRoadCrash #ThreeCarCollision #UPNews #AgraTrafficAccident #BreakingNews #RoadSafety #Injured #PoliceAction #AtlasCompanyNegligence

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form