Agra News: Prana Pratishtha Mahotsav concluded with Kalash Yatra, Havan and Bhandara in the ancient Shri Purvamukhi Hanuman Temple


प्राचीन श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में कलश यात्रा, हवन और भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

संजय प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में निकली भव्य कलश यात्रा, पीले-लाल वस्त्रों में सजे श्रद्धालु

Agra News: आगरा के संजय प्लेस स्थित प्राचीन श्री पूर्वमुखी श्री हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। तीसरे दिन की शुरुआत प्रातः 9 बजे बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु पीले एवं लाल वस्त्रों में सजे हुए शामिल हुए। इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए।

कलश यात्रा ने जोड़ा मंदिर से मोहल्लों तक भक्तों का कारवां

कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर रामलला नगर भ्रमण के लिए निकली। यात्रा का मार्ग पेट्रोल पम्प, एम.डी. जैन कॉलेज, एच.डी.एफ.सी. बैंक, होली डे इन, पी.एल. पैलेस, आहार रेस्टोरेंट, कम्प्यूटर मार्केट, यस बैंक होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ।

दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान:
दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक हवन, पूजन एवं श्रृंगार दर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान श्री हनुमान जी के नवीन विग्रह के समक्ष आहुतियाँ दीं और विशेष पूजा-अर्चना की। पूरा परिसर भक्ति संगीत, मंत्रोच्चारण और श्रद्धा से गूंज उठा। आयोजकों के अनुसार सांय 5 बजे से 7 बजे तक विशाल भंडारे की शुरुआत हुई होगी। जिसमें भक्तों ने प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

सभी भक्तों को नारायण सेवा समिति, संजय प्लेस, आगरा की ओर से सहपरिवार सादर आमंत्रित किया गया था। इस भव्य आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आगरा के विभिन्न क्षेत्रों से भी भक्तों ने सहभागिता की और धार्मिक उल्लास में डूबकर भगवान श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त की। इस दौरान राजेश अग्रवाल,मुरारी प्रसाद, पीएल शर्मा. निशु, नितिन, विजय गुप्ता, नितिन मित्तल, सरवन पंडित जी, बंटीमुकेश अग्रवाल,चतुर्भुज तिवारी, रवि गोयल, मोहन शर्मा, अंबा प्रसाद गर्ग, रिषभ मित्तल भाई, अन्य आचार्य भी मैाजूद रहे.

               

#KalasYatra2025

#PranPratishtha

#DevotionAndFaith

#AgraReligiousEvent

#HanumanBhakti

#SanjayPlaceTemple

#SpiritualJourney

#DivineCelebration

#N#HanumanTempleAgra 






TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form