आगरा। थाना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के 11 बाग़ फरजाना स्टेट बैंक कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई। आग लगते घर में अफरा तफरी मच गई। धीरे- धीरे आग कमरे रखे सामान तक पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग अंदर फैल चुकी थी. इससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग की खबर लगते ही आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बड़ी जद्दोजहद के बाद लोगों ने आग पर काूब पाया। बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.
गनीमत रही नहीं तो बड़ा हो सकता था हादसा
गनीमत रही कि समय रहते पीड़ित का परिवार बाहर आ गया नहीं जो बड़ा हासा हो सकता था। पीड़त जुगल वर्मा ने बताया कि उसकी सेंट पैट्रिक्स के पास स्टोन की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि कमरे में उसका पूरा सामान रखा था. उसमें पेंट के डिब्बे, साइकिल, फर्नीचर कपड़े व अन्य सामान भी रखा था। शाम को सात बजे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। उस दौरान परिवार व बच्चे जिसमें ढाई वर्ष की बच्ची और 8 वर्ष का मासूम बच्चा पत्नी अंदर थे। गनीमत रही वे समय रहते बाहर आ गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित के अनुसार पड़ौसियों द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. लेकिन कोई नहीं आया। मुझे फोन से घर पर आग लगने की सूचना मिली तो मैं दौड़कर आया। जब तक पड़ौसियों ने आग पर काबू पा लिया था। पीड़ित के अनुसार उसका चार-पाच लाख रुपए का नुकसान हो गया।
#Agra | #HouseFire | #Hariparvat | #FamilySafe | #ElectricalShortCircuit | #PropertyDamage | #FireIncident | #EmergencyResponse | #HomeSafety | #AgraNews