आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र की विभव नगर चौकी पर शुक्रवार रात एक महिला ने हंगामा मचाया। महिला शराब के नशे में थी और पुलिस चौकी पहुंची। पुलिसकर्मियों ने महिला से पूछताछ की, लेकिन वह सही बात नहीं बता पाई और अभद्रता करने लगी।
महिला ने अपने कपड़े फाड़ दिए और चौकी के बाहर निर्वस्त्र होकर बैठ गई। चौकी पर मौजूद दरोगा ने तुरंत चादर निकालकर महिला को ढका। राहगीर महिलाओं की मदद से महिला को चौकी के अंदर बैठाया गया। इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाया।
महिला के परिजनों ने बताया कि महिला के पांच बच्चे हैं और वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। रोजाना शराब पीने की आदत के कारण महिला अक्सर हंगामा करती रहती है। महिला को समझाने और अपने साथ ले जाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
महिला के हंगामे के कारण चौकी के बाहर भीड़ लग गई। पुलिस ने स्थिति को काबू में कर मामले को शांत कराया।
#Agra #Tajganj #VibhavNagar #PoliceIncident #AlcoholAbuse #PublicDisturbance #WomenSafety #LocalNews