Agra News: After 12 years, Janakpuri will be decorated in Kamla Nagar again, grand preparations for Ramlila festival have begun


 जनकपुरी महोत्सव 2025: इस बार कमला नगर में सजेगी मिथिला नगरी, मुरादाबाद मंडली करेगी श्रीराम लीला का मंचन

Agra News: उत्तर भारत की सांस्कृतिक विरासत और 160 वर्षों से चली आ रही श्रीरामलीला महोत्सव की ऐतिहासिक परंपरा इस वर्ष एक नए रंग में दिखाई देगी। श्रीरामलीला कमेटी ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 में जनकपुरी महोत्सव कमला नगर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तिथि 17 से 20 सितंबर तय की गई है। शनिवार को आगरा किला स्थित श्रीराम-हनुमान मंदिर में समिति की बैठक के बाद यह औपचारिक ऐलान किया गया।

चार दिवसीय होगा आयोजन, बरात से होगी शुरुआत

महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी महोत्सव इस बार चार दिन चलेगा। इसकी शुरुआत 17 सितंबर को श्रीराम बरात से होगी, जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेगी। इसके साथ ही सीता जी का डोला भी निकलेगा। 18 सितंबर को श्रीराम की बारात मिथिला नगरी (जनकपुरी) पहुंचेगी, जिसके बाद तीन दिनों तक मंचीय आयोजन होंगे। 18, 19 और 20 सितंबर को जनक महल मंच से राम-सीता भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देंगे।

कमला नगर को 12 वर्षों बाद फिर सौभाग्य

कमेटी अध्यक्ष और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि इस बार आठ से अधिक क्षेत्रों से जनकपुरी आयोजन के लिए आवेदन आए थे। विशेष समिति द्वारा क्षेत्रीय निरीक्षण के बाद सर्वसम्मति से कमला नगर को चुना गया। इससे पहले यहां 1990, 1999, 2004, 2008 और 2013 में आयोजन हो चुका है। इस बार आयोजन के 12 वर्ष बाद कमला नगर फिर से मिथिला नगरी बनने जा रहा है।

मुरादाबाद की विश्व प्रसिद्ध मंडली करेगी लीला

इस वर्ष रामलीला मंचन का जिम्मा मुरादाबाद की सुप्रसिद्ध मंडली को दिया गया है, जिसका नेतृत्व डॉ. पंकज अग्रवाल करेंगे। यह वही मंडली है जिसने अयोध्या में भी रामलीला का मंचन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रशंसा प्राप्त की थी। अब तक वृंदावन की मंडली द्वारा लीला मंचित की जाती थी, पर इस बार रामलीला के उत्कृष्ट अभिनय और उच्च स्तर की प्रस्तुति को देखते हुए बदलाव किया गया है।

नहीं होंगे रोड शो, 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी होगी आकर्षण

पिछले वर्षों की विवादों से सबक लेते हुए इस बार राम बरात में किसी भी प्रकार का रोड शो या नृत्य प्रस्तुति नहीं की जाएगी। विधायक खंडेलवाल ने बताया कि बरात दोपहर दो बजे से शुरू होगी, जैसा कि पिछले वर्ष सफलतापूर्वक किया गया था। इस बार 12 ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी बरात में शामिल की जाएगी, जो समाज को भारतीय संस्कृति के गौरवशाली तीर्थों से परिचित कराएगी।

तीन मंजिला लंका, विशेष होगा दशानन का पुतला

मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि इस बार लीला मंच पर लंका का स्वरूप भी बदलेगा। पारंपरिक एक मंजिला लंका की जगह अब तीन मंजिला भव्य लंका तैयार की जाएगी। इसके अलावा रावण के पुतले को विशेष प्रभावों के साथ सजाया जाएगा। उसके नेत्रों और मुख से अग्नि की लपटें निकलेंगी और अट्टहास भी विशेष होगा। दशहरा दो अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ये रहे मौजूद

घोषणा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महासचिव राजीव अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख उपस्थितजन थे: जगदीश बागला, नवल किशोर, संतोष शर्मा, तारा चंद, भगवान दास बंसल, विजय अग्रवाल, मुकेश जौहरी, अतुल बंसल, टीएन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), संजय, विनोद जौहरी, रामकिशन, राकेश जैन, संजय तिवारी, विष्णु दयाल, अशोक राठी, उमेश कंसल, मोहित अग्रवाल, राकेश मंगल, अनिल अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल आदि।


#जनकपुरी2025 #कमला_नगर_रामलीला #आगरा_संस्कृति #श्रीराम_बरात #मिथिला_नगरी #रामलीला_महोत्सव#Janakpuri2025

#KamlaNagarRamleela

#ShriRamLeelaMahotsav

#Ramleela2025

#AgraCulture

#MithilaNagar

#JaiShriRam 


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form