Agra News: Public participation for Yamuna cleanliness: A massive cleaning campaign was carried out in Agra, the corporation and NGO joined hands

 यमुना स्वच्छता के लिए जनसहभागिता: आगरा में चला वृहद सफाई अभियान, निगम व NGO ने मिलाया हाथ


 यमुना की तलहटी में चलाया गया सफाई अभियान

Agra News:नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल व सहायक नगर आयुक्त अशोक गौतम के निर्देशन में आगरा नगर निगम और River Connect Campaign (Yamuna Aarti Sabha) के आह्वान पर रविवार को यमुना आरती स्थल पर एक वृहद यमुना सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान में इंडिया राइजिंग, अन्य कई NGO, सामाजिक संस्थाएं, स्कूली बच्चे, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जागरूक नागरिकों ने मिलकर यमुना की स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभाई।

बड़ी संख्या में जुटे लोग, दस ट्रैक्टर कचरा उठाया 

अभियान में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्तापार्षद अनुराग चतुर्वेदीबृज खंडेलवालपद्मिनी डा. शम्मी कालरापवन गुप्तारंजन शर्माराकेश गुप्तासुनील भट्टाचार्यचतुर्भुज तिवारीनितिन जौहरीपूजा भौमिकनिधि पाठकजगन प्रसाद तेहरियाप्रमोद कुमार नजकानीदिलीप जैननंदन श्रोत्रियजुगल श्रोत्रियअभिनव श्रोत्रियअश्वनी शल्यअमित के लवानियाराजकुमार माहेश्वरीशहतोष गौतम, मुकुल समेत तमाम लोगोे और नगर निगम कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।अभियान के दौरान लगभग 10 ट्रैक्टर कूड़ा एकत्र कर हटाया गया। स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बना|.

फाइटो रेमेडिएशन पर चर्चा

बृज खंडेलवाल ने नगरायुक्त को यमुना किनारे हाल ही में बनाए गए कुंड का अवलोकन कराया, जहां जमीन से साफ जल निकल रहा है। सुझाव दिया गया कि ऐसे कुंड और भी स्थानों पर खोदे जाएं, जिससे जल की उपलब्धता बनी रहे और मछली पालन भी हो सके। फाइटो रेमेडिएशन पर चर्चा के दौरान नगरायुक्त ने स्पष्ट किया कि जब तक गंदे पानी के स्रोतों को रोका नहीं जाता, तब तक ऐसे उपाय सीमित रूप से ही कारगर हैं।


नालों पर ऑटोमैटिक बैरियर व नए STP निर्माण की योजना

शहर के नालों में गिरने वाले सॉलिड वेस्ट को रोकने के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि ऑटोमैटिक मैकेनिकल बैरियर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नए STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण का भी निर्णय लिया जा रहा है।

शासन स्तर पर कार्रवाई की अपील

अभियान में भाग लेने वालों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि यमुना नदी की सफाई के लिए शासन स्तर पर ठोस और दीर्घकालिक निर्णय लिए जाएं, जिससे नदी में गिरने वाले नालों को रोका जा सके और यमुना को निर्मल बनाया जा सके।

#YamunaCleanUp

#AgraForYamuna

#SwachhYamunaAbhiyan

#YamunaAartiSabha

#AgraNagarNigam

#RiverConnectCampaign

#CleanRiverInitiative


#यमुना_अभियान

#यमुना_स्वच्छता

#जल_संरक्षण

#पर्यावरण_संवर्धन

#नगरनिगम_आगरा

#शुद्ध_यमुना_हमारी_जिम्मेदारी

#MyYamunaMyPride






TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form