Agra News: Principal Secretary faced the reality in SN Medical College: Burns unit closed for six years, CT scan and OT were opened

एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रमुख सचिव का हकीकत से हुआ सामना: छह साल से बंद बर्न यूनिट, सीटी स्कैन व ओटी के खुलवाए ताले

मरीजों की सुविधाओं में लापरवाही नहीं चलेगी: प्रमुख सचिव का सख्त संदेश


  एसएन मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रिसिंपल से जानकारी लेते प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा 





Agra News:  चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की कई खामियों पर नाराजगी जताई और वर्षों से बंद पड़ी बर्न यूनिट, सीटी स्कैन मशीन, मदर एंड चाइल्ड यूनिट और ट्रॉमा सेंटर के तीसरे ओटी को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। हालांकि उन्होंने मरीजों से सीमित संवाद किया, लेकिन विभागीय व्यवस्थाओं का गहन जायजा लेते हुए कहा कि “ये व्यवस्थाएं 6 महीने पहले शुरू हो जानी चाहिए थीं।”


बंद पड़ी व्यवस्थाओं पर जताई चिंता, दिए तत्काल संचालन के निर्देश

  • बर्न यूनिट जो वर्ष 2019 से बनकर तैयार है, उसमें अब तक कोई भर्ती नहीं की गई। प्रमुख सचिव ने इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए।
  • ट्रॉमा सेंटर में तीसरे ऑपरेशन थिएटर को न्यूरोसर्जरी के लिए चालू करने को कहा।
  • सीटी स्कैन मशीन, जो पिछले 6 महीने से बंद है, उसे भी जल्द शुरू कराने को कहा।
  • मदर एंड चाइल्ड यूनिट के 16 बंद बेड को भी तुरंत उपयोग में लाने के निर्देश दिए।

स्वच्छता दिखाने की कोशिश, पर मरीजों से संवाद रहा सीमित

निरीक्षण के समय इमरजेंसी वार्ड में विशेष रूप से साफ-सफाई और व्यवस्था दिखाने की कोशिश की गई थी। हर मरीज के साथ एक जूनियर डॉक्टर और वार्ड बॉय को तैनात किया गया था। प्रमुख सचिव ने केवल एक तीमारदार से संवाद किया और अन्य मरीजों की स्थिति को प्रत्यक्ष नहीं जाना।


विभागों का गहन निरीक्षण, कुशल संचालन पर ज़ोर

प्रमुख सचिव ने मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, पैथोलॉजी, वॉयरोलॉजी लैब, एकेडमिक ब्लॉक आदि का भी निरीक्षण किया।
कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी यूनिट (लायनेक ब्लॉक) और किचन की भी समीक्षा की।
इंटीग्रेटेड कैंपस के निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के लिए PWD को निर्देश दिए।


 सुधार के निर्देश

निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव ने एलटी-4 में विभागाध्यक्षों और मेडिकल शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि:

  • मेडिकल कॉलेज में शुरू हो रहे नई परियोजनाओं को निजी जिम्मेदारी की तरह अपनाएं।
  • देहात और जिला अस्पतालों में भी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
  • शोध कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए।
  • आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को बिना बाधा के इलाज मिले।
  • यूजर चार्ज से आवश्यक सामग्री रोगी कल्याण समिति के माध्यम से खरीदी जाए।

इंटीग्रेटेड कैंपस से बदल रही है तस्वीर

प्रमुख सचिव ने कहा कि एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटीग्रेटेड कैंपस का निर्माण कार्य पूरा होते ही स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन होगा। इससे आगरा और आसपास के जनपदों के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।



#SNMedicalCollege

#HealthInfrastructure

#AgraMedicalUpdate

#BurnUnitRevival

#CTScanRestart

#HealthcareInspection

#YogiGovernment

#MedicalEducationUP

#IntegratedCampus

#AyushmanBharat

#AgraHealthCare

#SNCollegeInspection



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form