Agra News : शहरी विधानसभा क्षेत्रों में SIR-2026 मतदाता फॉर्म भरवाने और घर-घर संपर्क अभियान की विस्तृत रिपोर्ट

आगरा।शहरी विधानसभाओं में चल रहे गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026) की सुस्त प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की व्यापक बैठक ली। बैठक में सभी शहरी विधानसभाओं की समीक्षा की गई और धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

Agra DM reviewing Intensive Voter List Revision 2026 with officials

जिलाधिकारी ने बताया कि कई बूथों पर प्रगति बेहद कम है, जिसके चलते बूथवार जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। अधिकारी अपने-अपने बूथ पर जाकर घर-घर संपर्क करेंगे, मतदाताओं से वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाएंगे और बीएलओ व सुपरवाइजर के सहयोग से उसे डिजिटाइज कराएंगे।

District-level officers attending voter list revision review meeting in Agra

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह प्रक्रिया कॉम्बिंग ऑपरेशन की तरह संचालित होगी, जिसमें किसी भी घर को छूटने नहीं दिया जाएगा। बहुमंजिला इमारतें, गेटेड सोसायटी, बंद कॉलोनियां और सभी शहरी आबादी क्षेत्रों में बीएलओ और पर्यवेक्षक सीधा घर-घर पहुंचकर फॉर्म भरवाएंगे और पूरा होने पर चॉक/मार्कर से घर को चिह्नित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा—“यह अंतिम मौका है, अब कोई मतदाता बिना संपर्क के नहीं रहना चाहिए।”

Agra DM giving instructions for door-to-door voter verification operations

मतदाता फॉर्म जमा न करने वालों से अपील

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कई नागरिकों ने गणना पत्र तो ले लिया है, लेकिन अभी तक बीएलओ को वापस नहीं किया है। उन्होंने ऐसे सभी मतदाताओं से अपील की कि गणना पत्र तुरंत भरकर बीएलओ को दें, ताकि उनके नाम को ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2003 से संबंधित मतदाता सूची की गणना बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा पूरी की जाएगी।

BLO and supervisor team preparing for voter form collection in Agra societies

सोसायटियों में बीएलओ को रोकने की शिकायतें बढ़ीं

आगरा कैंट के पार्श्वनाथ पंचवटी, शंकर ग्रीन, एडीए हाइट्स, पार्श्वनाथ प्रेरणा, ताजनगरी फेस-1, फेस-2 और अन्य कई सोसायटियों से यह शिकायत मिली है कि वहां के प्रबंधन बीएलओ को घर-घर जाने नहीं दे रहे। उन्हें क्लब हाउस में बैठने को कहा जा रहा है और कहा जाता है कि सभी निवासी वहीं आकर फॉर्म भर देंगे।इसी तरह आगरा नॉर्थ और आगरा साउथ विधानसभाओं के कई अपार्टमेंट और सोसायटियों से भी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ इस प्रकार के व्यवहार की शिकायतें दर्ज हुई हैं।

Multi-storey residential society in Agra where voter verification teams are conducting door-to-door visits

प्रबंधन समितियों को कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारी ने ऐसी सभी सोसायटी प्रबंधन समितियों को सख्त चेतावनी जारी की है कि वे किसी भी रूप में बीएलओ या सुपरवाइजर को रोकेंगे नहीं और न ही घर-घर संपर्क में बाधा डालेंगे। उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण-2026 सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा पर संबंधित प्रबंधन और जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Public awareness banner urging Agra voters to submit voter enumeration forms

मतदाताओं से अंतिम अपील

जिलाधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने मतदाता गणना पत्र को भरकर तुरंत उपलब्ध कराएं ताकि पूछताछ, सत्यापन और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि जिसका फॉर्म बीएलओ के पास सुरक्षित रूप से जमा होगा, उसका नाम आगामी ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा।

#AgraNews #VoterListRevision #SIR2026 #ElectionUpdate #AgraDM #BLOVerification #DoorToDoorSurvey


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form