Agra News: Divisional Commissioner expressed displeasure over development plans in the divisional review meeting and gave instructions for improvement

 मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं पर मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी, दिए सुधार के निर्देश:आगामी पौधरोपण अभियान, पीएम योजनाओं और आधारभूत परियोजनाओं पर विशेष जोर


मंडलीय समीक्षा मीटिंग करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह साथ हैं डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी

आगरा:कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुक्त सभागार, आगरा में सीएम डैशबोर्ड व मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पौधरोपण अभियान से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, पंचायत व प्रमुख निर्माण कार्यों की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया। मण्डलायुक्त ने कई योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए।

मंडलीय समीक्षा मीटिंग करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह

पौधरोपण में जन सहभागिता पर दें जोर

बैठक की शुरुआत आगामी जुलाई में प्रस्तावित पौधरोपण अभियान की समीक्षा से हुई। वन संरक्षक अनिल पटेल ने बताया कि सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि पौधरोपण केवल औपचारिकता न होकर जन-सहभागिता से प्रभावी बनाया जाए। चिन्हित स्थलों पर गड्ढा खुदाई का कार्य समय से पूर्ण करने, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूली बच्चों और आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


सीएम डैशबोर्ड पर जिलों की रैंकिंग पर चिंता

बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान आगरा 61वें, मथुरा 56वें, फिरोजाबाद 23वें और मैनपुरी 15वें स्थान पर रहा। मण्डलायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना, पीएम कुसुम योजना, नमामि गंगे, हर घर नल, पर्यटन, पशुपालन, युवा कल्याण व फैमिली आईडी जैसे बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए।PWD विभाग की खराब रैंकिंग पर सख्त नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि अगली बैठक में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी।


गोशालाओं की दुर्दशा पर फटकार

गोसंरक्षण केन्द्रों के निर्माण और विस्तारीकरण में शून्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मगोर्रा (मथुरा) व हाथवन्त (फिरोजाबाद) में निर्माण व हैंडओवर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। खुले घूमते आवारा गोवंशों को संरक्षित करने तथा लिंग गोचर भूमि पर चारा उत्पादन की व्यवस्था कराने को कहा गया।


पंचायतों व ग्रामीण विकास योजनाओं पर दिए निर्देश

  • 74 अवशेष ग्रामों को मॉडल ग्राम घोषित करने के लिए सभी मापदंडों की पूर्ति
  • पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालन (फिरोजाबाद), पंचायत सहायक की नियुक्तियां,
  • शत-प्रतिशत सर्वे व जीरो पॉवर्टी लक्ष्य के लिए सभी चिन्हित परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश
  • दिव्यांग, महिला कल्याण, आयुष्मान और राशन कार्ड योजनाओं में अपूर्ण लाभार्थियों को जोड़ने का निर्देश

शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली पर फोकस

  • कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सोलर पैनल,
  • बाउंड्रीवाल और फर्नीचर हेतु सांसद निधि व CSR मद से धनराशि
  • परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि
  • जननी सुरक्षा योजना में भुगतान,
  • आयुष्मान कार्ड विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए
  • रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट में तेज प्रगति के निर्देश

निर्माण कार्यों की समीक्षा

50 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए:

  • पुलिस लाइन ट्रांजिट हॉस्टल (आगरा) जुलाई तक पूर्ण करें
  • शिल्पग्राम यूनिटी मॉल, लेडी लॉयल अस्पताल, यमुना एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी रोड, शिवाजी महाराज संग्रहालय के निर्माण कार्य तेज
  • जल जीवन मिशन (फिरोजाबाद) में धीमी प्रगति पर असंतोष

यूनिसेफ अभियानों पर जोर

  • कोल्ड चैन मॉनिटरिंग,
  • ANM के उपकरणों की पूर्ति,
  • डायरिया नियंत्रण अभियान में आशाओं की घर-घर ORS वितरण की भूमिका
  • प्रत्येक सत्र के लिए सुपरवाइजर नियुक्ति व VAB बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

मीटिंग में ये रहे मौजूद

संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, अपर आयुक्त न्यायिक, कंचन शरण, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी (आगरा), सीपी सिंह (मथुरा), रमेश रंजन (फिरोजाबाद), अंजनी कुमार सिंह (मैनपुरी), तथा संबंधित मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।

#DivisionalReviewMeeting#CMsDashboard2025#DevelopmentUnderLens#TreePlantationDrive#SlowProjectProgress#AgraCommissionerReview#GaushalaMonitoring#MissionZeroPoverty#PMFlagshipSchemes#AdministrativeAction

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form