आगरा: खेरागढ़ में उटंगन नदी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होने जिला प्रशासन से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार करने के साथ सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
![]() |
मुख्यमंत्री द्वारा एक्स पर किये गए पोस्ट का स्क्रीन शॉट . सौ. एक्स मीडिया |
ग्रामीणों ने लगाया जाम, एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़
शुक्रवार सुबह भी ग्रामीणों ने डूबे लापता युवकों का पता ना लगने पर उंटिगिरि - कागारौल मार्ग पर जाम लगा दिया । वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ की। वहीं कस्बा के चौराहे पर लगे होर्डिंग पर कालिख पोत दी ।ये होर्डिंग जीएसटी कम होने के समर्थन में भाजपा नेताओ के थे। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद के फोटो पर काली स्याही पोती गई ।
यह शरारत किसने की पता नहीं लगा। सुबह प्रशासन के मदद मांगने पर एनडीआरएफ ने भी रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है।वहीं युवक भगवती पुत्र मुरारी का शव बरामद होने से अब मृतकों की संख्या चार हो गई है। उधर घटना के बाद बीएसए आगरा ने डीएम के आदेश पर खेरागढ़ ब्लाक के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार को बंद करने का आदेश दिया है। घटना के बाद आसपास के गांवों में भी शोक पसरा हुआ है।
सुबह से हजारों की संख्या में ग्रामीण अपनों की तलाश में नदी किनारे डटे रहे। वहीं जब सांसद राजकुमार चाहर मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। गांव और घटनास्थल पर रात भर करुण क्रंदन से हर आंख नम दिखी।
#AgraNews #KheragarhAccident #UtanganRiver #IdolImmersion #DurgaVisarjan #CMYogi #AgraTragedy #NDRFRescue #UPNews #TodayNewsTrack