Agra News : Respect traders like the army: SP Singh Baghel ,,,,Grand Businessmen Welfare Day organized in Divisional Commissioner Auditorium on the eve of Bhamashah Jayanti, top taxpayers honored

टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। बिजनेस न्यूज।

भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर मंडलायुक्त सभागार में भव्य व्यापारी कल्याण दिवस, शीर्ष करदाताओं को मिला सम्मान


व्यापारी कल्याण दिवस कार्यक्रम में अपने विचार रखते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल


आगरा:दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में "व्यापारी कल्याण दिवस" का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक भगवान सिंह कुशवाह, सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला और अपर आयुक्त राज्य कर पंकज गांधी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में श्रेष्ठ करदाताओं को सम्मानित करते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल साथ में हैं विधायक भगवान सिंह कुशवाह




मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोक भवन, लखनऊ से प्रसारित सजीव कार्यक्रम के साथ हुई, जिसे सभागार में उपस्थित अतिथियों ने देखा और सुना।


साल 2024-25 में आगरा जिले में सर्वाधिक जीएसटी जमा करने वाले पांच प्रतिष्ठानों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया:


क्रम

फर्म का नाम

कर राशि (लाख ₹ में)

1

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड

₹21,465.18

2

एशियन पेंट्स

₹16,963.54

3

अशोका ऑटो सेल्स लिमिटेड

₹7,234.97

4

मॉडर्न रोड मेकर प्रा. लि.

₹3,442.85

5

जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड

₹3,357.83




जनपद के टॉप जीएसटी करदाता हुए सम्मानित

व्यापारियों का योगदान राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा,“भामाशाह राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने महाराणा प्रताप को इतना दान दिया कि उससे 25,000 सैनिकों की सेना 15 वर्ष तक चल सकती थी। आगरा आज भी दानवीरों का शहर है, यहाँ के लोगों ने कोरोना काल में बढ़-चढ़कर सहयोग किया, यहां तक कि 8 हजार अंगदान के संकल्प लिए गए।”उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह देश सेना को सम्मान देता है, वैसे ही व्यापारियों और करदाताओं का सम्मान भी होना चाहिए। उनके सहयोग के बिना फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना जैसी जनकल्याण योजनाएं संभव नहीं हो सकतीं।मंत्री ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे "एक पेड़ मां के नाम" और रक्तदान जैसी सामाजिक गतिविधियों में भाग लें।



व्यापारी संगठनों ने रखी ये मांगें

  • अनिल शर्मा, टीएन अग्रवाल, विजय गुप्ता समेत अन्य व्यापारी नेताओं ने मांग की कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को आयुष्मान कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा दी जाए।
  • वक्ताओं ने कहा कि व्यापारी वर्ग आज भी भामाशाह की तरह धर्म व राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है।

व्यापारी समस्याओं का होगा समाधान: विधायक

विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि भामाशाह ने राष्ट्र रक्षा हेतु निस्वार्थ भाव से सर्वस्व अर्पित किया।
उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान सरकार द्वारा तुरंत किया जाएगा।


सरकार व्यापारियों के साथ: पंकज गांधी

अपर आयुक्त राज्य कर पंकज गांधी ने कहा कि “जीएसटी प्रणाली को 2017 से ऑनलाइन किया गया है जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और व्यापारियों को राहत मिली है। जो भी व्यापारी पात्रता रखते हैं वे पंजीकरण जरूर कराएं।”


भामाशाह पर आधारित लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत

कार्यक्रम में एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत स्टॉल लगाए गए।
संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा भामाशाह के जीवन पर आधारित लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम में उपायुक्त राज्य कर जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, गिरिराज अग्रवाल, जय पुरसनानी, पंकज अग्रवाल, संजय अरोड़ा, अनिल शर्मा, विजय गुप्ता समेत कई व्यापारी व उद्यमी मौजूद रहे। 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form