Agra News : BSF sub-inspector dies on duty in Tripura, crowd gathers in village Maruti Omni collides with truck near Bah, one dead, four injured

                                                Agra Local News 

त्रिपुरा में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की मृत्यु, गांव में उमड़ा जनसैलाब 

 आगरा: त्रिपुरा में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह भदौरिया (58) का निधन हो गया। बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव खिल्ली (थाना बासौनी) पहुंचा, तो अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बीएसएफ की 97वीं बटालियन में तैनात रहे विश्वनाथ सिंह मंगलवार को ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द उठने पर गिर पड़े। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को बीएसएफ के जवान उनका शव तिरंगे में लपेटकर गांव लाए, तो पत्नी सरला देवी बेहोश हो गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अंतिम संस्कार गांव की पैतृक भूमि पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते बेटे संदीप ने दी। इस दौरान बाह विधायक पक्षालिका सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

परिजनों के मुताबिक, वे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ड्यूटी पर गए थे और जून के अंतिम सप्ताह में घर लौटने वाले थे। बेटी वर्षा (22) की शादी के लिए लड़के की तलाश चल रही थी, लेकिन पिता का सपना अधूरा रह गया।

त्रिपुरा में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की मृत्यु, गांव में उमड़ा जनसैलाब  बाह के पास ट्रक से भिड़ी मारुति ओमनी, एक की मौत, चार घायल

बाह के पास ट्रक से भिड़ी मारुति ओमनी, एक की मौत, चार घायल

 मंगलवार रात करीब 3 बजे बाह क्षेत्र में फरैरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है।

मध्य प्रदेश के मिहोना (भिंड) निवासी सुनील (40), चंद्रेश (30), राजू (40), वीर सिंह (41), बंटू और मौनू मारुति ओमनी से आगरा जा रहे थे। बाह कस्बा पार करने के बाद सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे ओमनी का बंपर ट्रक में फंस गया। कुछ लोगों ने कूदकर जान बचा ली, लेकिन चालक सुनील और मौनू गाड़ी में फंस गए।


गंभीर टक्कर के बाद गाड़ी ट्रक से अलग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी बाह पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को आगरा रेफर किया गया है।

इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

#BSF#TributeToMartyr#FinalSalute#DeshKeLiyeShaheed#TripuraPosting#BahuaNews#KhilhiVillage
#GuardOfHonor#MartyrStory#SoldiersSacrifice#RIPBraveheart #IndiaSalutesHeroes #RoadAccident #BahNews#AgraUpdates#HighwayTragedy#AccidentAlert#DriveSafe#OmniCrash #MadhyaPradeshToAgra #TrafficSafety#TragicLoss#AccidentReport #BreakingNews



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form