आगरा न्यूज। हिन्दी। न्यूज। आगरा। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।
समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों
की कार्यशाला आयोजित, परीक्षा केंद्रों पर कड़े
निर्देश
डिवाइस प्रतिबंध लागू, मोबाइल, ई‑गैजेट्स, स्मार्टवॉच व अन्य
इलेक्ट्रिक डिवाइस पर रहेगा कड़ा पहरा
आगरा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों की कार्यशाला एवं ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने परीक्षा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें सभी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
27 जुलाई को होगी एक पाली में परीक्षा
ब्रीफिंग में बताया गया कि लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई 2025 (रविवार) को जनपद आगरा में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 35,928 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
ड्यूटी में लगे 76 सेक्टर व 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
परीक्षा की निगरानी के लिए 76 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। हालांकि प्रशिक्षण के दौरान 17 सेक्टर एवं 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे, जिन्हें बुधवार को कलेक्ट्रेट में दोबारा ब्रीफिंग में सम्मिलित होने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
कंट्रोल रूम स्थापित, यह रहेगा नंबर
परीक्षा के सफल संचालन हेतु सिविल डिफेंस कार्यालय, कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 0562-2260550 रहेगा, जिस पर किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत दी जा सकती है।
कड़े सुरक्षा प्रबंध, आईडी कार्ड अनिवार्य
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी दशा में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ई-गैजेट्स, ब्लूटूथ, अन्य संचार उपकरण आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। सभी स्टाफ, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आईडी कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल व बैग रखने हेतु क्लॉक रूम की व्यवस्था और उसका स्पष्ट साइनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए।
यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम पर समय से पुलिस बल तैनात रहे। साथ ही शहर में मेट्रो निर्माण से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर यातायात पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाए। परीक्षार्थियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हों परीक्षा केंद्रों पर शीतल पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
#UPPSC2025#ROAROExam#UPPSCExam2025#AgraExamUpdate#PublicServiceCommission #ExamSecurity#SectorMagistrateBriefing#UPPSCPreparation#TransparentExams#AgraNews#UPGovernment #CompetitiveExams#IndiaExamAlert#EducationNews#UPPSCNotice