Goverdhan Railway News:Goverdhan Rail Vikas Sangh raised the demand for new Brajbhoomi Express train

 गोवर्धन न्यूज

रेलवे हिंदी न्यूज़ |लेटेस्ट न्यूज़| टुडे न्यूज़ट्रैक| उत्तर प्रदेश|

गोवर्धन रेल विकास संघ ने उठाई नई ब्रजभूमि एक्सप्रेस ट्रेन की मांग

अध्यक्ष त्रिभुवन कौशिक ने मथुरा सांसद प्रतिनिधि को लिखा पत्र, तीर्थ यात्रियों की सुविधा को बताया प्राथमिकता मथुरा/गोवर्धन।धार्मिक नगरी गोवर्धन को रेल मार्ग से अधिक बेहतर संपर्क देने की मांग को लेकर गोवर्धन रेल विकास संघ सक्रिय हो गया है। संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन कौशिक ने मथुरा सांसद प्रतिनिधि  जनार्दन शर्मा को एक पत्र लिखकर नई ट्रेन “साबरमती-कानपुर-साबरमती ब्रजभूमि एक्सप्रेस” को जल्द शुरू कराने की पुरज़ोर मांग की है।

त्रिभुवन कौशिक ने अपने पत्र में लिखा कि गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से गोवर्धन परिक्रमा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नियमित रूप से आते हैं। वर्तमान में उनके लिए कोई सीधी और सुलभ रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर ब्रजभूमि एक्सप्रेस प्रारंभ होती है तो न केवल तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि प्रयागराज–लालगढ़ एक्सप्रेस जैसी भीड़भाड़ वाली ट्रेन का दबाव भी कम होगा।

क्या है प्रस्तावित ट्रेन का मार्ग.

सुझाव के अनुसार, साबरमती-कानपुर-साबरमती ब्रजभूमि एक्सप्रेस गुजरात के अहमदाबाद (साबरमती) से चलकर राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर तक चलेगी, जिसमें गोवर्धन या मथुरा को प्रमुख पड़ाव के रूप में जोड़ा जाएगा।

देश के बड़े शहरों से जुड़ने की मांग

कौशिक ने यह भी मांग की है कि गोवर्धन जैसे प्रमुख तीर्थ स्थल को दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, गुवाहाटी, गंगानगर, बंगलौर, रामेश्वरम, पुणे, जयपुर आदि बड़े महानगरों से सीधी ट्रेनों के माध्यम से जोड़ा जाए। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और गोवर्धन की राष्ट्रीय पहचान को और अधिक मजबूती मिलेगी।

धार्मिक महत्त्व और बढ़ती जनसांख्यिकी

गोवर्धन हर माह हजारों तीर्थयात्रियों का स्वागत करता है, विशेषकर पूर्णिमा, अमावस्या, गुरु पूर्णिमा जैसे पर्वों पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में सुविधाजनक रेल संपर्क समय की मांग बन चुकी है।

संघ की अपील

गोवर्धन रेल विकास संघ ने इस विषय में जनप्रतिनिधियों, रेलवे मंत्रालय और IRCTC से शीघ्र हस्तक्षेप की अपील की है ताकि भावनात्मक और धार्मिक स्तर पर अति महत्वपूर्ण यह मांग साकार हो सके।

#GovardhanRailDemand#BrajBhoomiExpress#TribhuvanKaushik#MathuraRailDevelopment #PilgrimageTrain#RailwayForDevotees#GovardhanToIndia#ConnectGovardhan #ReligiousTourismIndia#IndianRailways#TrainForGovardhan#SabarbatiToKanpurExpress #NewTrainProposal#DevotionalCorridor#GovardhanParikramaEase#RailwayConnectivityDemand#VoiceOfDevotees#RailwayMinistryIndia#MPRepresentativeInitiative#GovardhanNeedsTrain

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form