Agra News:In Mithila city, King Janak's kitchen Ratna family welcomed Shiva devotees by serving them milkshake

धार्मिक न्यूज़ आगरा

आगरा| हिंदी| न्यूज़| टुडे न्यूज़ट्रैक| उत्तर प्रदेश|

मिथिला नगरी में राजा जनक के रसोई रत्न परिवार ने मिल्क शेक पिलाकर किया शिव भक्तों का स्वागत

शिवभक्तों क़ो शरबत पिलाकर स्वागत करते आयोजक
आगरा ।श्रावण मास के पावन अवसर पर जब संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा, तब बल्केश्वर महादेव मेले में शामिल होने जा रहे परिक्रमार्थियों के स्वागत में कमला नगर स्थित मिथिला नगरी भी श्रद्धा और सेवा भावना से सराबोर हो गई। 

यह दृश्य था रविवार रात्रि और सोमवार प्रातः का, जब राजा जनक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में रसोई रत्न परिवार द्वारा कमला नगर मेन मार्केट चौराहे पर शिव भक्तों को ठंडा व ताजगी से भरपूर मिल्क शेक पिलाया गया। यह परंपरा पिछले 21 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है।

राजा जनक बने राजेश अग्रवाल ने बताया भोलेनाथ की कृपा से यह सेवा यात्रा हर वर्ष श्रावण सोमवार की पूर्व संध्या पर शुरू होती है और सोमवार सुबह 10 बजे तक निरंतर चलती है। इस बार भी करीब 600 लीटर दूध का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। यह सेवा रसोई रत्न की स्थापना के बाद से ही प्रारंभ हुई थी।

उन्होंने यह भी साझा किया कि रसोई रत्न का यह आउटलेट 25 वर्ष पूर्व कमला नगर में प्रारंभ हुआ था और तभी से शिव भक्तों की सेवा इस स्थान की परंपरा बन चुकी है।

इस सेवा आयोजन में रानी सुनयना बनीं अंजू अग्रवाल ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें भगवान शिव के भक्तों की सेवा का पुण्य कार्य करने का अवसर मिलता है।"

सेवा में सहयोग देने वाले परिवार के अन्य सदस्यों में

अनुराज अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मिल्की अग्रवाल, अविक अग्रवाल, कृशिव अग्रवाल और सिया अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं को सादर मिल्क शेक पिलाया और उन्हें भोलेनाथ की जयकारों के साथ विदा किया।

#AgraDevotion #ShravanSomwar #RasoiRatnaSeva #RajeshAgarwal #AnjuAgarwal #ShivSevaAgra#ShravanMonth #ShivDevotion #BalkeshwarMela #KamlaNagarSeva #MithilaNagari #RasoiRatnaParivar #MilkshakeSeva #ShivBhaktWelcome #JanakRajeshAgrawal #SpiritualService #21YearsTradition #IndianFestivals #ReligiousService




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form