Agra news:A flood of faith swelled in Shiva temples, Sawan fair in Rajeshwar temple Jalabhishek was done with Kanwad and Kalash

 धार्मिक न्यूज

आगरा।टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी समाचार। उत्तर प्रदेश।

हर-हर महादेव से गूंजी ताजनगरी,गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, राजेश्वर मंदिर में सावन मेला

 कांवड़ और कलशों से हुआ जलाभिषेक

आगरा। सावन के पहले सोमवार को ताजनगरी शिवमय हो गई। अलसुबह से ही "हर-हर महादेव" और "बोल बम" के जयघोषों ने शहर के कोने-कोने को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया। शहर के प्रमुख शिवालयों में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, शिव कथा, भजन-कीर्तन और विशेष श्रृंगार के साथ दिनभर श्रद्धा का प्रवाह बना रहा। श्रद्धालुओं की आस्था और प्रशासन की मुस्तैदी के बीच यह सोमवारी ताजनगरी की स्मृति में एक अध्यात्मिक उत्सव बनकर दर्ज हो गई।


राजेश्वर मंदिर में लगा भव्य मेला, तीन रंगों में प्रकट हुए भोलेनाथ

शमसाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर इस वर्ष भी सावन की पहली सोमवारी पर पारंपरिक मेला लगा। मंदिर का नर्मदेश्वर शिवलिंग, जो दिन में तीन रंगों सुबह सफेद, दोपहर हल्का नीला और शाम को गुलाबी में प्रकट होता है, इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।रविवार रात से ही विशेष पूजा और भजन आरंभ हो गए थे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस बार 300 कांवड़ और 400 कलशों से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में झूले, चाट-पकौड़ी, पूजा सामग्री और खिलौनों की दुकानों ने मेले को उत्सवी रंगों से भर दिया। भक्तों ने दर्शन के साथ-साथ स्वाद का भी आनंद लिया।


जगह-जगह रखे कूड़ेदान

मंदिर ट्रस्ट ने इस बार मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया। हर गली और मोड़ पर कूड़ेदान लगाए गए और सफाईकर्मी लगातार सक्रिय रहे। पूरे परिसर में सफाई, सुविधा और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।

शिव मंदिर में दुग्धाभिषेक करती महिला श्रद्धालु

शहर के अन्य शिवालयों पर उमड़ी आस्था

आगरा के बल्केश्वर महादेव, कैलाश महादेव, पृथ्वीनाथ, श्रीमन:कामेश्वर महादेव और रावली महादेव जैसे शिवालयों में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।बल्केश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का चंदन और केसर से भव्य श्रृंगार किया गया।कैलाश महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने यमुना में स्नान के बाद जलाभिषेक कर शिवकृपा की कामना की।पृथ्वीनाथ व श्रीमन:कामेश्वर महादेव में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और शिव कथा का आयोजन हुआ।रावली महादेव मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन और आरती की गूंज सुनाई देती रही।महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की आराधना में लीन रहीं। श्रद्धा, परंपरा और आध्यात्म का यह अद्वितीय संगम ताजनगरी की सांस्कृतिक पहचान बनता जा रहा है।


ड्रोन से की गई निगरानी

डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखा। रविवार शाम चार बजे से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया था ताकि श्रद्धालुओं को ट्रैफिक की परेशानी न हो।प्रमुख मंदिरों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। हर चौराहे और प्रवेश द्वार पर पुलिस बल तैनात रहा। महिला पुलिस कर्मियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई ताकि महिलाओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो।


भक्ति की बयार: गली-गली गूंजे बम- बम भोले के जयकारे

पूरे शहर में सावन की पहली सोमवारी ने एक अलग ही माहौल बना दिया। हर नुक्कड़, हर चौक, हर मंदिर शिव भक्ति की लहर से सराबोर नजर आया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भगवा वस्त्र धारण कर शिव नाम का उच्चारण किया।कई श्रद्धालु नंगे पांव मंदिरों की परिक्रमा करते नजर आए, तो कुछ ने रुद्राक्ष माला, बेलपत्र, गंगाजल लेकर आस्था का प्रदर्शन किया। मंदिरों में शंखनाद, घंटा-घड़ियाल और शिवधुनों की गूंज ने वातावरण को पूर्णतः शिवमय कर दिया।


रिमझिम फुहारों के बीच गूंजी जय-जयकार

सावन का पहला सोमवार आगरा के लिए सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव बन गया। श्रद्धालु रात से ही कतारों में खड़े रहे और सुबह होते-होते मंदिरों के पट खुलते ही शिव भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और श्रद्धालुओं की अनुशासित भागीदारी ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।अब श्रद्धालु अगले सोमवार की उत्सुक प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब एक बार फिर ताजनगरी "बोल बम" के जयकारों से गूंजेगी और शिवमय हो जाएगी।

Sawan fair in Rajeshwar temple# agra top News# today Newstrack# uttar pradesh# agra breaking News# local News#

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form