Agra News:Divisional level tax-excise and IGRS review meeting was held under the chairmanship of Commissioner Shailendra Kumar Singh, displeasure expressed on the progress of Agra

आगरा। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई

 मंडल स्तरीय कर-करेत्तर और आईजीआरएस

 समीक्षा बैठक, आगरा की प्रगति पर जताई नाराजगी

अधीनस्थों के साथ मीटिेंग करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह अन्य 

आगरा। कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लघु सभागार में मंडल स्तरीय कर-करेत्तर एवं जन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप एवं पंजीकरण, आबकारी, परिवहन, विधिक माप, विविध देय और आईजीआरएस के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की गई।


वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा में पाया गया कि मथुरा को छोड़कर अन्य सभी जिलों की मासिक उपलब्धि अपेक्षित स्तर से कम रही, जबकि आगरा की स्थिति सबसे खराब पाई गई। मंडलायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रगति में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग में भी आगरा की वसूली और रैंकिंग दोनों ही असंतोषजनक रही, जिस पर एडीएम वित्त को निर्देशित किया गया कि आगरा में नए सर्किल दरों को शीघ्र लागू करें और उन्हीं के अनुसार रजिस्ट्री कार्य को गति दें। साथ ही आगरा को छोड़कर अन्य जिलों में सर्किल दरों में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि कर संशोधित दरें तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में आबकारी मद में सभी जिलों की प्रगति संतोषजनक रही, जबकि परिवहन विभाग में मथुरा की प्रगति सबसे पीछे रही। विधिक माप में सभी जिलों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। विविध देय की वसूली में सभी जिलों की ओवरऑल स्थिति संतोषजनक पाई गई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पुनः आरसी का मिलान करें ताकि वसूली में कोई चूक न हो और हर महीने का लक्ष्य समय से प्राप्त किया जा सके।


आईजीआरएस की समीक्षा में पाया गया कि आगरा मंडल की रैंकिंग प्रदेश में 18वें स्थान पर है, जिसे लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। मंडलीय प्रभारी व अपर आयुक्त ने अवगत कराया कि पिछली बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद इस माह भी पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आगरा, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय जैसे विभागों ने असंतोषजनक फीडबैक वाले मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें, मौके पर जाएं, शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करें, फोन पर फीडबैक लें और यदि फीडबैक नकारात्मक हो तो शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि फीडबैक को लिखित रूप में दर्ज किया जाए ताकि आगे समीक्षा में उसकी स्थिति स्पष्ट हो सके।


बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक कंचन शरन, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त आगरा शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी मथुरा डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त आगरा सत्येन्द्र कुमार तिवारी, आरटीओ अरुण कुमार, उप आबकारी आयुक्त विजय प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त राज्य कर बी. डी. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने विभागों में सजगता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और जनता से जुड़ी सभी समस्याओं का समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।

#Agra Administration news# news in hindi#| today newstrack# uttar pradesh#

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form