Agra News:One tree in the name of mother Free distribution of saplings Successful event We have to awaken our loved ones, just have to plant a tree

पर्यावरण न्यूज

आगरा हिन्दी। न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

एक पेड़ माँ के नाम नि:शुल्क पौधा वितरण का

 सफल आयोजन

अपनों को जगाना है, बस एक पौधा लगाना है




आगरा।
न्यू आगरा स्थित समुद्र सागर अपार्टमेंट में 15 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करना था।

संयोजन और सहभागिता
यह कार्यक्रम नगर निगम आगरा और सी एल सी नगर निगम आगरा के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ। इसमें सहकार भारती आगरा मंडल एवं महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सक्रिय रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत पं. मदन मोहन मालवीय, स्व. लक्ष्मणराव इनामदार, सरस्वती माता और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात मीना शर्मा और नम्रता सिंह ने सहकार भारती का भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया।

1500 पौधों का वितरण
कार्यक्रम में लगभग 1500 पौधे वितरित किए गए। इन पौधों में ऐसे वृक्ष शामिल थे जो भारतीय पारिस्थितिकी के लिए उपयोगी माने जाते हैं, जैसे – पीपल, पाकड़, जामुन, शहतूत, अनार, अर्जुन, ढांक, शीशम, देसी कदंब, आँवला, अमरूद, बेल, नींबू, करौंदा, मधुमालती, कनेर और गुलमोहर आदि।

पर्यावरण पर संवाद
कार्यक्रम के दौरान कई अतिथियों और पर्यावरण विशेषज्ञों ने पर्यावरण संकट और उसके समाधान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने वृक्षारोपण को जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि केवल पौधा लगाना ही नहीं, उसकी देखभाल करना भी जरूरी है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक आदित्य कुमार दुबे, नगर निगम के मुख्य अभियंता बी. एल. गुप्ता, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, यूपीपीटीसीएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर नवीन कुमार शर्मा सहित अनेक शिक्षाविद्, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और राष्ट्र सेविका समिति की पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक का संदेश
कार्यक्रम के संयोजक राकेश शुक्ला (उप सचिव, सी एल सी नगर निगम) ने सभी आगंतुकों और सहभागियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि माँ के नाम एक पेड़ लगाना केवल प्रकृति को समर्पण नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल है।

हरियाली का संदेश
इस अभियान का मकसद सिर्फ पौधा वितरण नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्षपालक के रूप में तैयार करना था। कार्यक्रम का सीधा संदेश था  तभी आएगी हरियाली, जब होगी पेड़-पौधों की रखवाली।यह आयोजन पर्यावरण प्रेम और सामाजिक जागरूकता का सुंदर उदाहरण बन गया, जिसने लोगों को प्रकृति से जुड़ने और उसे सहेजने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

Agra top news# breaking news# today newstrack# uttar pradesh# hindi news# local news# agra hindi khabr#


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form