Agra News:Review meeting of Swachhata Samiti concluded under the chairmanship of District Magistrate Arvind Mallappa Bangari Progress of Swachh Bharat Mission (Rural) schemes was discussed in detail

आगरा। हिन्दी। समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

 जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता

 में स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनाओं की प्रगति

 पर हुई विस्तार से चर्चा

अधीनस्थों के साथ मीटिंग करते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी,साथ हैं सीडीओ प्रतिभा सिंह

आगरा।कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मिशन के आय-व्यय विवरण से हुई। बताया गया कि जिले को ₹76.67 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी, जिसमें से ₹42.50 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं जबकि ₹44.24 करोड़ शेष हैं।

सिटीजन फीडबैक बढ़ाने के निर्देश

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत अब तक जिले में लगभग 19 हजार नागरिकों का फीडबैक प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 690 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव सक्रिय होकर प्रचार करें ताकि कम से कम 20% जनसंख्या का फीडबैक प्राप्त हो सके।

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा

साल 2025-26 के लिए जिले को 22116 शौचालयों का लक्ष्य मिला है। इनमें से 14975 लाभार्थियों की सूची भेज दी गई है तथा 3005 शौचालयों के लिए धनराशि जारी की गई है। इनमें से 2906 शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष पात्र लाभार्थियों को जल्द चिन्हित कर पंचायत सहायकों के माध्यम से आवेदन कराएं।

कचरा प्रबंधन पर फोकस

ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन के लिए आरआरसी (Resource Recovery Centre) और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण की समीक्षा हुई। वर्ष 2025-26 में 3 यूनिट बनाने का लक्ष्य है। अभी तक 7 विकास खंडों से प्रस्ताव मिले हैं। जिलाधिकारी ने अधिक कचरा उत्पन्न करने वाली बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

जल भराव से निपटने के उपाय

बरसात से पूर्व जल भराव की समस्या से निपटने के लिए ओवरफ्लो तालाबों व जलभराव वाले स्थलों की पहचान के निर्देश दिए गए। एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को फील्ड में रहकर निगरानी करने व जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) की योजना

बैठक में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) की स्थापना पर भी चर्चा हुई। इसके लिए 1 एकड़ भूमि, 250 से 500 मीटर दूर आबादी से दूरी, सुगम मार्ग और अधिक आबादी वाले क्षेत्र में स्थापना के मानक तय किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन मानकों के अनुसार भूमि चयन करने व आगामी बैठकों में नियमित समीक्षा के निर्देश दिए।

बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रीता सचान, पीडीडीआरडीए श्रीमती रेनू कुमारी, जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौड़, समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति, कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य, पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख बरौली अहीर उत्तम सिंह सहित कई ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Agra#Hindi# news# District Magistrate Arvind Mallappa Bangari# today Newstrack# uttar prades#|Review meeting of Swachhata Samiti#


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form