Agra News:RO/ARO exam completed successfully: DM Arvind Mallappa Bangari inspected the exam centers, 67% candidates were absent

टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी समाचार। आगरा। हिन्दी न्यूज

आरओ/एआरओ परीक्षा सकुशल संपन्न: डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी

 ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, 67% परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

।UPPSC।UPPSCExam।ROAROExam2023।UPPSCPrelims।CompetitiveExams।UPPSC2025।GovtJobExam।CivilServicesPreparation(| Agra News| today newstrack| uttar pradesh|,
परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी


आगरा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 जनपद आगरा में रविवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी स्वयं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने की। उन्होंने प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों की सराहना की।

।UPPSC।UPPSCExam।ROAROExam2023।UPPSCPrelims।CompetitiveExams।UPPSC2025।GovtJobExam।CivilServicesPreparation(| Agra News| today newstrack| uttar pradesh|,

76 परीक्षा केंद्रों पर थी परीक्षा

इस बार आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए जनपद आगरा में कुल 76 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। 35928 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, किंतु मात्र 11591 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, यानी 24337 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह अनुपस्थिति दर लगभग 67.75% है, जो आयोग और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।


डीएम ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षण, CCTV और बायोमेट्रिक से हुई निगरानी

डीएम श्री बंगारी ने आगरा कॉलेज (मुख्य परिसर), लॉ फैकल्टी, सेंट जॉन्स कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने केंद्रों के भीतर कक्षों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की गहन जांच की। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से परीक्षा कराई गई।

परीक्षा में नकल पर रोक और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लाइव सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक उपस्थिति, और दंड प्रक्रिया संहिता की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।


  • परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुआ।
  • किसी भी केंद्र से गड़बड़ी, अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं आई।
  • बायोमेट्रिक प्रणाली से अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे पहचान की पारदर्शिता बनी रही।
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षकों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती रही।


“जनपद में आरओ/एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। सभी अधिकारियों ने समय से पूर्व अपनी भूमिका निभाई। केंद्र व्यवस्थाओं की नियमित जांच हुई, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

अरविंद मल्लप्पा बंगारी, डीएम आगरा

आंकड़ों में परीक्षा:


विवरण

संख्या

कुल परीक्षार्थी

35,928

उपस्थित परीक्षार्थी

11,591

अनुपस्थित परीक्षार्थी

24,337

अनुपस्थिति प्रतिशत

67.75%

परीक्षा केंद्र

76

परीक्षा समय

9:30 AM – 12:30 PM

#UPPSC#UPPSCExam#ROAROExam2023#UPPSCPrelims#CompetitiveExams#UPPSC2025#GovtJobExam#CivilServicesPreparation



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form