Bateshwar News : In Shravan, the Shiva temple of Bateshwar will be filled with devotion to Mahadev

बटेश्वर न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी समाचार। उत्तर प्रदेश।

श्रावण में महादेव की भक्ति से सराबोर होंगे बटेश्वर के शिवालय

   

11 जुलाई से शुरू हुआ सावन, पहले सोमवार को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

बटेश्वर: श्रावण मास का आगमन होते ही बटेश्वर के प्राचीन शिवालय महादेव की भक्ति में रमे नजर आ रहे हैं। चारों ओर भक्ति का वातावरण है। मंदिरों की सजावट शुरू हो गई है और भक्तों की टोलियां मंदिरों की ओर रुख करने लगी हैं। वर्षभर श्रद्धालु इस मास की प्रतीक्षा करते हैं ताकि भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर पुण्य प्राप्त कर सकें।


11 जुलाई, शुक्रवार से श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है। इस बार सावन का पहला सोमवार 4 जुलाई1 को पड़ेगा। इसी दिन से शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। बटेश्वर के ब्रह्म लालजी मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मंदिरों में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

श्रावण मास में शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। मंदिरों में साफ-सफाई, सजावट, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। बटेश्वर के प्रसिद्ध ब्रह्म लालजी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, नागेश्वर महादेव, और मोटेश्वर महादेव मंदिरों में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

मंदिरों के कपाट सुबह 4 बजे खोल दिए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन का लाभ मिल सके। श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से प्रयासरत हैं।

चार सोमवारों पर विशेष भीड़ की संभावना

श्रावण मास के प्रमुख सोमवार इस प्रकार हैं:

  • 14 जुलाई – पहला सोमवार
  • 21 जुलाई – दूसरा सोमवार
  • 28 जुलाई – तीसरा सोमवार
  • 4 अगस्त – चौथा सोमवार

इन दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर प्रशासन द्वारा इन विशेष दिनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है, जिसमें जल सेवा, प्राथमिक चिकित्सा, प्रसाद वितरण, लाइन व्यवस्था और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग कतार की व्यवस्था शामिल है।


ब्रह्म लालजी मंदिर के महंत जयप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि श्रावण मास में मंदिर पर भक्तों का तांता लगना प्रारंभ हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए चार से पांच दिन पहले ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगा।

श्रावण के प्रत्येक सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक, रुद्राभिषेक एवं भजन-कीर्तन के आयोजन होंगे। दूर-दूर से आने वाले कांवड़ियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क सेवा शिविर और जलपान केंद्र भी लगाए जाएंगे।

108 शिवालयों की श्रृंखला में गूंजेगा शिव नाम

बटेश्वर धाम में यमुना तट पर स्थित 108 शिवालयों की श्रृंखला श्रावण मास में जीवंत हो उठती है। यहां ‘ॐ नमः शिवाय’ की गूंज, घंटियों की ध्वनि और भक्तों की जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र आस्था में डूब जाता है। श्रद्धालु जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित करते हैं और भगवान शिव से सुख-शांति की कामना करते हैं।


#ShravanMonth#ShivBhakti#BateshwarTemples#LordShivaDevotion#HolyShravan #ShivaWorship#SawanMondays#SpiritualIndia#DevotionInBateshwar#MahadevBlessings#108ShivTemples#PilgrimageIndia#ShravanFestival#FaithAndTradition#ShivMandirYatra#ShravanCelebration#IndianCulture #ShivShaktiBhakti#SacredBateshwar#OmNamahShivaya


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form