railway News:Informal meeting of All India Scheduled Caste/Tribe Association held at North Central Railway Headquarters

टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी समाचार। उत्तर प्रदेश।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित हुई अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक

महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुआ विचार-विमर्श, कर्मचारियों के योगदान की सराहना

                   मीटिंग में मौजूद रेलवे के अधिकारी


                              प्रयागराज:उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज में आज एक महत्वपूर्ण अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने की। इस अवसर पर रेलवे प्रशासन और एसोसिएशन के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद एवं सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक का शुभारंभ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. बालाचंद्र अय्यैर द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, जोनल अध्यक्ष किशन स्वरूप, जोनल सचिव दिनेश कुमार, और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
महाप्रबंधक जोशी ने बैठक के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित और संरक्षित माहौल प्रदान करने का कार्य पूरे रेल परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि एसोसिएशन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान में जो सहयोग कर रही है, वह अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने आशा जताई कि आगे भी सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर बेहतर कार्य करते हुए नई ऊंचाइयों को छुएंगे और रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि उत्तर मध्य रेलवे की पहचान कर्मठ, योग्य और जिम्मेदार कर्मचारियों की वजह से है, और यह परंपरा भविष्य में भी कायम रहेगी।

इस बैठक के सफल आयोजन में मुख्य कार्यालय अधीक्षक (आर.पी.) कार्मिक विभाग रामेश्वर मीना की विशेष भूमिका रही, जिनके समन्वय और प्रबंधन के कारण बैठक का संचालन अत्यंत प्रभावी और सफलतापूर्वक हुआ।

यह अनौपचारिक बैठक रेलवे कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच आपसी समझ, सहयोग और संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। बैठक ने यह संदेश दिया कि सभी वर्गों का समावेश और सहभागिता ही किसी भी संस्थान की मजबूती का आधार होती है।

#IndianRailways#NorthCentralRailway#RailwayEmployees#ScheduledCasteAssociation#ScheduledTrbeAssociation#InclusionAndDiversity#RailwayMeeting#GMInteraction#EmployeeWelfare#SCSTEmowerment#UnityInRailways#InclusiveWorkplace#PublicService





Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form