Agra News:Camp organized on 9th July for allotment of ponds for fish farming in Kiravali Tehsil If more than one application is received, allotment will be done through auction process, applications will be accepted till 8th July

आगरा। न्यूज। टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

किरावली तहसील में मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन के लिए 9 जुलाई को शिविर का आयोजन

एक से अधिक आवेदन आने पर नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से होगा आवंटन, आवेदन 8 जुलाई तक होंगे स्वीकार

मीटिंग करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह

आगरा:तहसील किरावली क्षेत्र के ग्रामों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 जुलाई 2025 को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उप जिलाधिकारी, किरावली ने साझा की है। यह शिविर तहसील किरावली अंतर्गत आने वाले फतेहपुरा, नागर, अरूआखास, बैमन, रामपुर, छैः पोखर, जाजऊ और इम्लाबदा ग्राम सभाओं के तालाबों के आवंटन हेतु आयोजित किया जा रहा है।शिविर में यदि किसी तालाब के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में नीलामी प्रक्रिया के तहत ही आवंटन किया जाएगा। आवंटन की प्रक्रिया "जैसा है, जहाँ है" की शर्तों पर आधारित होगी, यानी तालाब की वर्तमान स्थिति को ही आधार मानकर ही आवंटन किया जाएगा।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

8 जुलाई 2025, सांय 5:00 बजे तक सभी इच्छुक आवेदकों को अपना आवेदन तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।आवेदन जमा करने के बाद आवेदकों को एक प्राप्ति रसीद दी जाएगी। केवल रसीद धारक आवेदकों को ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा। अन्य किसी व्यक्ति को शिविर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आवेदन के साथ लगाने होंगे ये कागज

  1. संबंधित तालाब से संबंधित खतौनी की अद्यतन प्रति
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. यदि आवेदन किसी समिति के माध्यम से हो रहा है, तो समिति का पंजीकरण प्रमाणपत्र
  4. समिति सदस्यों की सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित सूची

अधूरे या अपूर्ण आवेदन-पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शिविर में प्रस्तुत समस्त पत्रावली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति का अंतिम अधिकार उप जिलाधिकारी किरावली के पास सुरक्षित रहेगा।

#FisheriesDevelopment
#PondAllotment
#KiraoliTehsil
#AgraDistrict
#FishFarming
#RuralDevelopment
#SustainableLivelihood
#GovernmentInitiative
#CommunityDevelopment

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form