टूडे। न्यूजट्रैक। आगरा। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पथकर सलाहकार समिति की 39वीं बैठक एवं नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति की बैठक संपन्न
लगभग ₹29 करोड़ के नवीन कार्यों पर हुआ विचार, स्मारकों के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर दिए गए निर्देश
पथकर सलाहकार समिति की 39 वीं मीटिंग में विकास कार्यो की समीक्षा करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह व अधीनस्थ अफसर
आगरा:मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पथकर सलाहकार समिति की 39वीं बैठक एवं नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में विगत 38वीं बैठक की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसकी कमिश्नर ने गहन समीक्षा की।
प्रचार की लेटलतीफी पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
बैठक में बताया गया कि लाल किला व फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइटिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। मंडलायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों से इन कार्यों के अनुरक्षण व नियमित मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाल किला, फतेहपुर सीकरी व लाइट एंड साउंड शो के संचालन में निरंतरता होनी चाहिए और प्रचार-प्रसार की कमी पर नाराजगी व्यक्त की।शहीद स्मारक पार्क में चल रहे लाइट एंड साउंड शो की टिकट दर ₹50 से कम रखने पर विचार करने के निर्देश भी दिए गए। ताजमहल के पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट तक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सड़क व नाली के जीर्णोद्धार और विद्युत पोल को सजावटी बनाने, स्मारकों के पास RO मशीन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, और एत्माद्दौला स्मारक के सामने बने कियोस्क को हटाकर उस स्थान के वैकल्पिक उपयोग पर भी चर्चा हुई।
सुझाव और जनसहभागिता
राजीव सक्सेना एवं राकेश चौहान जैसे समिति सदस्यों द्वारा मेहताब बाग से ताज व्यू पॉइंट तक और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों को गोल्फकार्ट सुविधा देने का सुझाव दिया गया, जिसे आयुक्त महोदय ने अमल में लाने के निर्देश दिए।
29 करोड़ से होंगे प्रस्तावित कार्य
पथकर सलाहकार समिति के अंतर्गत (₹17 करोड़):
- आगरा एंट्री गेट, रमाडा फ्लाईओवर, डबल ट्री हिल्टन मॉडल रोड आदि स्थलों के अनुरक्षण का 3 वर्षीय प्रस्ताव।
- शमशाबाद रोड इनर रिंग रोड फ्लाईओवर के पास सौंदर्यीकरण।
- नगर निगम सीमा के बाहर 5 मार्गों (ग्वालियर मार्ग, दक्षिण बाईपास, फतेहपुर सीकरी मार्ग, वायु विहार मार्ग-13, बोदला-बिचपुरी मार्ग) की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का संचालन और अनुरक्षण।
- ताजमहल के पास और पश्चिमी गेट पार्किंग पर फायर फाइटिंग सिस्टम का अनुरक्षण।
- NH-11 टाटा गेट से पथौली नहर तक प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ीकरण।
- इनर रिंग रोड शमशाबाद अंडरपास पर फसाड लाइटिंग।
- शिल्पग्राम परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम का सुदृढ़ीकरण।
पर्यटन विभाग, आगरा के कार्य प्रस्ताव (₹51 लाख):
- ताजमहल की वेबसाइट का रखरखाव।
- पर्यटन पुलिस के लिए वाहन क्रय।
- गुलिस्तान पार्किंग में RO प्लांट (1000 LPH) एवं सबमर्सिबल पंप (2 HP)।
- 10 सोलर लाइट्स व पोल की स्थापना।
- NH-11 फतेहपुर सीकरी मार्ग पर सोलर हाईमास्ट की स्थापना।
नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति के अंतर्गत (₹6.50 करोड़):
- यातायात नगर योजना सैक्टर-03 में RCC नाली व सड़क का निर्माण।
- वायु विहार रोड पर सौंदर्यीकरण।
मलिन बस्तियों में सड़क एवं नाली निर्माण संबंधी कार्य प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों द्वारा रखे गए।
मुख्य सड़कों के सुदृढ़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था और शहरी सौंदर्यीकरण के कार्यों पर बल दिया गया।
ये रहे मौजूद
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए वीसी एम.अरुन्मौली, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यान, मुख्य अभियंता केके बंसल, नगर निगम के मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, टूरिज्म गिल्ड से राजीव सक्सेना, होटल एंड टूरिस्ट एसोसिएशन के राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।
#AgraDevelopment#CommissionerMeeting#UrbanInfrastructure#TourismBoost
#LightAndSoundShow#HeritageLighting#SmartCityAgra