टुडे न्यूज़ट्रैक आगरा हिंदी समाचार उत्तर प्रदेश
सीवर लाइनों के मेनहोल की निगरानी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : महाप्रबंधक
36 एमएलडी एमपीएस का किया निरीक्षण
जिम्मेदारों को मौके पर ही दिए सख्त निर्देश
ओवरफ्लो की समस्या का तत्काल करें समाधान
आगरा। शहर में कहीं भी सीवर लाइन ओवरफ्लो न हो, इसलिए जलकल विभाग महाप्रबंधक एके राजपूत ने ठोस कदम उठाया है। उन्होंने विभाग और वबाग कंपनी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। महाप्रबंधक ने कहा है कि सीवर लाइनों के मेनहोलों की निगरानी में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिम्मेवार अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में निरीक्षण बढ़ाएं, जहां भी सीवर समस्या मिले उसके समाधान की दिशा में तत्काल कार्य करें।
बारिश का सीजन है। किसी न किसी दिन बारिश हो रही है। सीवर लाइनों में ओवरफ्लो की समस्या न बढ़े और लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल महोदय के निर्देश पर जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने मंगलवार को पहले शहर में निरीक्षण किया। उन्होंने बिचपुरी के सदरवन स्थिति 36 एमएलडी एमपीएस का निरीक्षण भी किया। सीवर लाइन के कई मेनहोल खुलवाए। लाइन में सीवर का बहाव देखा। इसके बाद महाप्रबंधक ने 36 एमएलडी एमपीएस पर व्यवस्थाएं देखीं। इस एमपीएस पर शास्त्रीपुरम आदि क्षेत्र का सीवर पहुंचता है। महाप्रबंधक ने बताया कि वबाग कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि शहर के किसी क्षेत्र में सीवर लाइन ओवरफ्लो की समस्या न हो। ओवरफ्लो की जानकारी मिलते ही उसका तत्काल समाधान करें। बारिश का सीजन है ऐसे में सीवर उफनने से समस्या बढ़ती है। इसलिए सीवर ओवरफ्लो की समस्या नहीं होनी चाहिए। सीवर लाइनों के मेनहोलों की निगरानी बढ़ाएं। महाप्रबंधक एके राजपूत ने बताया कि वबाग के साथ साथ जलकल विभाग के अभियंताओं को भी निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र में सीवर लाइनों की निगरानी बढ़ाएं। जहां भी ओवरफ्लो की समस्या मिले तत्काल उसके समाधान की दिशा में कार्य करें। महाप्रबंधक ने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में कहीं भी कोई मेनहोल जर्जर नहीं रहने चाहिए। साथ ही कहीं भी कोई मेनहोल खुला नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं समीक्षा के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार के अलावा वबाग कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।