टुडे /न्यूज़ट्रैक /आगरा /हिंदी /समाचार/ उत्तर प्रदेश /
जय जवान हो रही, पर जय किसान नहीं: आगरा से उठी किसानों की मांग
जवानों की तरह किसानों को भी दी जाए शिक्षा, इलाज और वृद्धावस्था पेंशन: ठाकुर सत्यभान चौहान
आगरा: देशभर के 110 से अधिक किसान, मजदूर और गरीब हितैषी संगठनों को एकजुट कर बने संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा ने बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल अतिथि के पास मंडल कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर सरकार के प्रति आक्रोश जताया और आने वाले समय में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि मोर्चा अब तक देशभर के 110 संगठनों को एकजुट कर चुका है और अब एमएसपी गारंटी कानून को लागू कराने के लिए आंदोलन की रणनीति बना रहा है। उन्होंने चेताया कि डीएपी और यूरिया जैसे रासायनिक खादों ने प्रकृति को बर्बाद कर दिया है, अब जैविक खेती को बढ़ावा देना अनिवार्य हो गया है।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कहा कि “महंगाई चरम पर है, शिक्षा के नाम पर लूट मची है और सरकार किसानों और मजदूरों के लिए कोई ठोस काम नहीं कर रही। अब वक्त आ गया है कि संगठनों की ताकत के साथ सरकार को झुकाया जाए।”
ये रहे मौजूद
भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, रजनी वर्मा, सुनील, अभिषेक, डॉ. रिंकू, मुकेश सोलंकी, ओमकार जादौन भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
#JaiJawanJaiKisan#FarmersProtest#FarmersRights#MSPGuarantee#FarmersMovement #KisanKranti#AgriculturalReform#OrganicFarming#SustainableAgriculture#AgraFarmers#RuralVoices #FarmersDemandJustice#StandWithFarmers#KisanUnity#FarmersAreTheBackbone#VoiceOfTheFarmers