नोएडा/सूरजपुर: थाना सूरजपुर पुलिस ने कल दिनांक 4 दिसंबर 2025 को एक बड़े फर्जीवाड़ा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग आधार, पैन और अन्य सरकारी दस्तावेजों की कूटरचित प्रतियां तैयार कर कई बैंकों से फर्जी होम लोन व पर्सनल लोन लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी प्रोफाइल तैयार कर चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बिल्डरों से सांठगांठ कर बड़े पैमाने पर प्रोफाइल फंडिंग भी करा रहे थे। अब तक की जांच में सामने आया है कि गैंग ने करीब 10 बैंकों को 100 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है।
गिरफ्तार आरोपी
-
रामकुमार पुत्र अतर सिंह – इंदिरापुरम, गाजियाबाद
-
नितिन जैन पुत्र विनोद जैन – शाहदरा, दिल्ली
-
मोहम्मद वसी पुत्र अयूब अंसारी – मूल निवासी झारखंड, हाल नोएडा
-
शमशाद आलम पुत्र वाजुलहक – ढाका, चम्पारण, बिहार
-
इन्द्रकुमार कर्माकर पुत्र कालीराम कर्माकर – पालम विहार, गुरुग्राम
-
अनुज यादव पुत्र राममूर्ती यादव – मोहननगर, गाजियाबाद
-
अशोक कुमार उर्फ दीपक जैन उर्फ रिंकी – वेस्ट पटेल नगर, दिल्ली
-
ताहिर हुसैन पुत्र ईदे खान – रजपुरा, संभल
पुलिस ने की भारी बरामदगी
-
126 पासबुक एवं चेकबुक
-
170 डेबिट कार्ड
-
45 आधार कार्ड
-
27 पैन कार्ड
-
15 आईडी कार्ड
-
5 वोटर आईडी
-
26 मोबाइल फोन
-
3 लैपटॉप
-
3 वाहन
-
बड़ी संख्या में होम व पर्सनल लोन फाइलें और रजिस्ट्रियां
गिरोह के पास मिले 220 बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि गैंग का नेटवर्क बड़ा है और आगे भी कई खुलासे संभव हैं।
#NoidaPolice #LoanScam #FraudBust #SurajpurPolice #FakeDocuments #CyberCrime #FinancialFraud #LoanFraud #CrimeNews #PoliceAction


