आगरा न्यूज: राजधानी एक्सप्रेस के अलवर में ठहराव की मांग तेज,रेल विकास संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन — मंत्री संजय शर्मा ने दिलाया शीघ्र समाधान का आश्वासन

अलवर। रेल विकास संघर्ष समिति रेल विकास संघर्ष समिति ने 12957/12958 स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस का अलवर जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए राजस्थान सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर विधायक संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

RVSS delegation submits memorandum for Rajdhani Express halt at Alwar

समिति के अध्यक्ष कमलकांत खड़िया, उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला और सदस्य गौरव शर्मा ने बताया कि अलवर दिल्ली–जयपुर रेलखंड का सबसे व्यस्त स्टेशन है, जहाँ प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। करीब 5 लाख की आबादी, बड़ा औद्योगिक क्षेत्र तथा सरिस्का टाइगर रिज़र्व जैसे पर्यटन स्थलों के बावजूद राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव न होना यात्रियों के साथ अन्याय है।

समिति का कहना है कि सिर्फ 2 मिनट का ठहराव भी हजारों यात्रियों को सीधा लाभ दे सकता है और ट्रेन की समय-सारणी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मंत्री संजय शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को प्राथमिकता से रेल मंत्रालय तक पहुँचाएंगे और अलवर में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव जल्द सुनिश्चित कराने का पूरा प्रयास करेंगे

रेल विकास संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई कि जनहित से जुड़े इस लंबे समय से लटकते मुद्दे पर जल्द सकारात्मक निर्णय मिलेगा, समिति आगे भी रेलवे विकास से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाती रहेगी।

#Alwar #RajdhaniExpress #RVSS #RailwayDevelopment #SanjaySharma #RailwayNews #PassengerDemand #AlwarJunction #RajasthanNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form