Agra News : आगरा मेडिकल कॉलेज में महिला का फाइब्रॉइड सुरक्षित रूप से हटाया गया, भविष्य में गर्भधारण संभव

 आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में एक महत्वपूर्ण सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिसमें फ़िरोज़ाबाद से आई 25 वर्षीय महिला के गर्भाशय में मौजूद 20×18 सेंटीमीटर की विशाल रसौली को गर्भाशय को सुरक्षित रखते हुए हटाया गया

SN Medical College Agra doctors performing fibroid surgery preserving uterus

मरीज़ पिछले कई महीनों से पेट दर्द, मासिक धर्म में अनियमितता और गर्भधारण में कठिनाई झेल रही थीं। उन्होंने फ़िरोज़ाबाद और आसपास के कई अस्पतालों में परामर्श लिया, लेकिन हर जगह उन्हें गर्भाशय हटाने (हिस्टेरेक्टॉमी) की सलाह दी गई। युवा उम्र और भविष्य में माँ बनने की इच्छा के कारण मरीज़ चिंतित थीं।

Young patient recovering after fibroid surgery at SN Medical College Agra

एसएन मेडिकल कॉलेज पहुँचने पर डॉक्टरों ने उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया और गर्भाशय को संरक्षित रखते हुए केवल रसौली हटाने का निर्णय लिया।

ऑपरेशन टीम: प्रो. निधि गुप्ता, प्रो. आशा, डॉ. नीलम, डॉ. अक्रिष्टि

सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया टीम ने मरीज़ की स्थिति को स्थिर रखते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डॉक्टरों ने बताया कि इतनी बड़ी रसौली के कारण मरीज़ को मासिक धर्म की समस्याएँ, पेट में भारीपन और गर्भधारण में कठिनाई हो रही थी।

Surgical team of SN Medical College Agra performing successful fibroid removal

सफल सर्जरी के बाद मरीज़ की स्थिति सामान्य है और उनकी गर्भधारण की संभावना पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गई है। मरीज़ ने कहा— “अब मैं पूरी तरह निश्चिंत हूँ।”

विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर जाँच और विशेषज्ञ देखभाल से बड़े से बड़े रसौली का भी बिना गर्भाशय निकाले सुरक्षित उपचार संभव है, विशेषकर युवा महिलाओं में।

Operation theatre during fibroid removal surgery at SN Medical College Agra

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में जटिल ऑपरेशन किये जा रहे हैं, जिससे आगरा एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को काफी लाभ हो रहा है।

#SNMedicalCollegeAgra #FibroidSurgery #WomenHealth #UterusPreservingSurgery #AgraNews #MedicalSuccess

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form