आगरा। विशेष सचिव पशुधन विभाग, आईएएस देवेन्द्र कुमार पांडे ने आज जनपद के विभिन्न गौ आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद मंडलायुक्त कैंप कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने ब्लॉक बिचपुरी में कान्हा गौशाला, वृंदावन व वैनपुर मुस्तकिल, बाईपुर, शमसाबाद ब्लॉक में कोलारा कला, बरौली अहीर ब्लॉक में युवान गौशाला आदि का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में संबंधित एनजीओ, केयरटेकर, सेक्रेटरी और बीडीओ से निराश्रित गौवंश के रखरखाव की जानकारी प्राप्त की।
जाड़े से बचाव हेतु मोटा तिरपाल, पर्याप्त मात्रा में भूषा, बोया हुआ हरा चारा, साइलेज, पशु आहार, चुनी-चोकर, साफ-सफाई और अभिलेख, रजिस्टर, सीसीटीवी आदि का निरीक्षण किया गया।
बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जाड़े के दृष्टिगत सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, कोई भी शिकायत न हो, गौ सेवा हमारी सांस्कृतिक विरासत है, और गौ आश्रय स्थलों में पौष्टिक आहार, साफ-सफाई और हरा चारा नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाएं।
विशेष सचिव ने कहा कि जल्द ही पराग पशु आहार सभी निराश्रित गौ आश्रय स्थलों में आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने चुनी और चोकर की एक साथ खरीद और सभी गौचर भूमि व चारागाह को कब्जा मुक्त कर किसानों से सीधे एमओयू के माध्यम से हरा चारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जाड़े में अलाव, टेंट, तिरपाल, पुआल और पराली की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मृतक गौवंश का गरिमापूर्ण अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने, “गौ भू समाधि स्थल” चिन्हित करने और नए गौ आश्रय स्थलों हेतु जमीन प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही, गौ आश्रय स्थलों में नवाचार जैसे बर्मी कंपोस्ट, गौ कास्ट, गोबर गैस आदि का अभिलेखीकरण, सीसीटीवी कमांड कंट्रोल से जोड़ना, टीकाकरण और बीमार गौवंश की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सीवीओ, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा, डीडीओ दुग्ध विकास सहित मंडल के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
#CowShelterAgra #LivestockDepartment #CowWelfare #AgraNews #AnimalProtection #WinterArrangementsCows #GauSeva

.jpeg)
