Agra News :VBYLD 2026: पेंटिंग, कविता लेखन और लोकगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन

 आगरा।विकास भवन में आयोजित बैठक में CDO प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग (VBYLD) 2026 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह उत्सव 16 और 17 दिसंबर 2025 को जेपी सभागार, खंदारी कैंपस में आयोजित होगा।

Preparation meeting for VBYLD 2026 district youth festival at JP Sabhagar, Khandari Campus, AgraPreparation meeting for VBYLD 2026 district youth festival at JP Sabhagar, Khandari Campus, AgraPreparation meeting for VBYLD 2026 district youth festival at JP Sabhagar, Khandari Campus, Agra

युवा उत्सव में पेंटिंग, लोकनृत्य, लोकगीत, कविता लेखन, डिक्लेमेशन और साइंस मेला प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य थीम “नशामुक्त भारत” रखा गया है। सभी सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां नशामुक्ति जागरूकता पर आधारित होंगी, ताकि युवाओं में सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक संदेश को बढ़ावा दिया जा सके।

Students participating in painting competition at VBYLD 2026 District Youth Festival, JP Sabhagar, Khandari Campus, Agra

प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण My Bharat Portal पर 5 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आधार पर किया जाएगा, और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ में 22 से 24 दिसंबर 2025 तक आमंत्रित किया जाएगा।

Group performing folk dance at VBYLD 2026 District Youth Festival, Agra, promoting drug-free India awareness

इस युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम युवाओं को मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी कला, विज्ञान और साहित्यिक क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकते हैं।

Students presenting projects at science exhibition during VBYLD 2026 District Youth Festival, Agra

बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार, जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल, डीआईओएस चंद्रशेखर, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक एसएच अब्बास, जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा और अपर सूचना विज्ञान अधिकारी सोनम उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और विभिन्न प्रतियोगिताओं के संचालन की जिम्मेदारी तय की।

Students participating in poetry writing and declamation competitions at VBYLD 2026 Agra

CDO प्रतिभा सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों और संगठनों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि युवा उत्सव न केवल प्रतिभा और रचनात्मकता को बढ़ावा देगा, बल्कि नशामुक्त भारत जैसी सामाजिक जागरूकता के संदेश को भी पूरे जिले में फैलाएगा।

आयोजकों ने जिले के सभी स्कूलों, युवा समूहों और समाज के परिवारों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक प्रतिभागियों को उत्सव में शामिल करें, ताकि युवा उत्सव की सफलता सुनिश्चित हो और छात्रों का आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ सके।

#VBYLD2026 #YouthFestivalAgra #DrugFreeIndia #YouthEmpowerment #AgraEvents #CulturalCompetitions #StudentParticipation

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form