आगरा न्यूज: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा ने महिला एवं बाल सशक्तिकरण शिविर आयोजित, 170 छात्राओं ने लिया भाग

आगरा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा की महिला एवं बाल सशक्तिकरण समिति ने केदारनाथ शेखसरिया स्कूल, बेलनगंज में स्वास्थ्य जागरूकता और महिला–बाल सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया।

अध्यक्ष पंकज नगायच ने बताया कि इस वर्ष की कार्यकारिणी समाज में चिकित्सक साथियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य एवं बाल सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सचिव रजनीश मिश्रा ने कहा कि एक राष्ट्र तभी सशक्त हो सकता है जब उसके बच्चे, युवा और महिलाएं सशक्त हों।

महिला एवं बाल सशक्तिकरण समिति की अध्यक्षा स्वाति द्विवेदी ने बताया कि उनकी समिति नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है और आगे भी करेगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ नरेंद्र मल्होत्रा ने बच्चों में एनीमिया और उसकी रोकथाम के उपाय बताए। डॉ. बबीता गुप्ता ने मासिक धर्म स्वच्छता, समस्याएं और उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ. अमनप्रिया सिंह ने स्व-स्तन परीक्षण, गांठों और उनके इलाज पर विस्तार से चर्चा की।

 डॉ. स्वाति द्विवेदी ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण की समस्या और समाधान पर प्रकाश डाला। डॉ. कविता भटनागर ने पीसीओडी के लक्षण समझाए, जबकि डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के टीके पर व्याख्यान दिया।

डॉ. गायत्री गुप्ता ने जंक फूड के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभावों के बारे में जानकारी दी।यह शिविर कक्षा 8 से कक्षा 12 तक की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था और इसमें कुल 170 छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं।

#IMAAgra #WomenEmpowerment #ChildEmpowerment #HealthAwareness #StudentHealth #AgraNews #SchoolProgram #MedicalAssociation

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form