आगरा न्यूज: सारस्वत संगम पत्रिका का पंचम सोपान विमोचित, 7 दिसंबर को मेधावी सम्मान समारोह

आगरा:सारस्वत ब्राह्मण महासभा, आगरा ने सारस्वत संगम पत्रिका के पंचम सोपान और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह हेतु सूचना-पत्रक का विमोचन किया। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

विमोचन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सारस्वत संगम पत्रिका समाज को जोड़ने, नई पीढ़ी को संस्कार और मार्गदर्शन देने का प्रभावी माध्यम बन चुकी है। उन्होंने बताया कि मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समाज के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है।

संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पत्रिका और सम्मान समारोह शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास को मजबूत करने वाला सराहनीय प्रयास है, जो समाज को प्रगति की दिशा में आगे ले जाता है।


कार्यक्रम विवरण
तिथि: 7 दिसंबर 2025, रविवार
समय: प्रातः 10 बजे से
स्थान: भगवान जूनियर हाई स्कूल, महर्षि पुरम, अमर उजाला के पीछे, आगरा

संगठन ने समाज के सभी परिवारों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभावान छात्रों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

#AgraNews #SaraswatSangam #MeritoriousStudents #SaraswatMahasabha #EducationEvent #SocialEvent #AgraUpdate #CityNews #HindiNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form