आगरा न्यूज:रक्‍तसागर प्रथम वार्ड क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर निगम की कार्रवाई, दो अवैध निर्माण सील

आगरा:विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने आज रक्‍टसागर प्रथम वार्ड के विभिन्न हिस्सों में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया।

कार्रवाई के दौरान एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया, जबकि दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। यह अभियान नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 और 28(d)(1) के तहत संचालित किया गया।

टीम ने बताया कि जागीर बेंगर रेजीडेंसी कॉलोनी के पास, मस्ता–डडुआ, गोविंद नगर रोड, रक्‍टसागर वार्ड, आगरा में लगभग 13,000 वर्गमीटर भूमि पर बिना स्वीकृति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर मौजूद विकासकर्ताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी शुरू की है।

इसी क्रम में, नई आबादी, देवरी रोड, रक्‍टसागर वार्ड में बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे निर्माण को अधिनियम की धारा 28(d)(1) के अंतर्गत सील किया गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में ताजगंज के ठोकर नंबर क्षेत्र में, फॉर्च्यून एम्पायर होटल के पास, बिना अनुमोदन किए जा रहे निर्माणों को भी सील कर प्राधिकरण ने निर्माण रोक दिया।

पूरी कार्रवाई अपर प्रवर्तन अधिकारियों और संयुक्त प्रवर्तन टीम की निगरानी में की गई। टीम को इस दौरान स्थानीय पुलिस और GCB यूनिट का सहयोग मिला।

प्राधिकरण ने साफ कहा है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे किसी भी निर्माण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लगातार अभियान जारी रहेगा।

#AgraNews #ADAAction #IllegalConstruction #DemolitionDrive #UrbanPlanning #AgraUpdate #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form