Agra crime News: आगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 हजार का इनामिया बदमाश मोहसिन मुठभेड़ में गिरफ्तार

पथौली-बिचपुरी नहर मार्ग पर पुलिस और बदमाश आमने-सामने, पैर में गोली लगने से घायल, चोरी का सामान और ₹1.80 लाख बरामद    

                              

पुलिस मुठभेड़ के बाद हिसरात में 10 हजार का इनामी मोहसिन

आगरा। थाना बिचपुरी प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ रविवार को मघटई तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग में जुटे थे, तभी मुखबिर खास ने उन्हें एक बड़ी सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि थाना क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों में शामिल 10,000 रुपये के इनामिया बदमाश मोहसिन पुत्र सलीम, निवासी यासीनगढ़ी, आज फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। वह नीले रंग की स्कूटी पर सवार होकर पथौली से बिचपुरी नहर किनारे होते हुए बिचपुरी की ओर आने वाला है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने बिना समय गंवाए टीम को सतर्क किया और पथौली-बिचपुरी नहर मार्ग पर नाकाबंदी करा दी।



पुलिस ने की नाकाबंदी 

करीब आधे घंटे की निगरानी के बाद पुलिस ने देखा कि नीले रंग की स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति उनकी ओर बढ़ रहा है। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन संदिग्ध ने स्कूटी मोड़ने की कोशिश की और तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। गोली पुलिस फोर्स के पास से गुजरते हुए खेत की तरफ जा लगी।

पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। एक गोली मोहसिन के बाएं पैर में लगी, जिससे वह स्कूटी सहित गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया।



अभियुक्त की पहचान और इनामी दर्जा

पकड़े गए घायल ने अपना नाम मोहसिन पुत्र सलीम, निवासी यासीनगढ़ी बताया। वह थाना बिचपुरी में दर्ज मु0अ0स0 257/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस में वांछित था और उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम कई गंभीर मामलों में दर्ज है, जिनमें चोरी, नकबजनी, लूट और अवैध हथियार रखने के अपराध शामिल हैं।

30 अप्रैल की बड़ी चोरी का खुलासा

पुलिस ने मोहसिन की तलाशी ली तो उसके पास से सफेद धातु के गहने और ₹1,80,150 नकद बरामद हुए। जांच में पता चला कि यह सामान 30 अप्रैल 2025 को चौकी अवधपुरी क्षेत्र स्थित संगम विला अपार्टमेंट में हुई बड़ी चोरी से संबंधित है। उस चोरी में लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में थी।

फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण

मुठभेड़ स्थल पथौली-बिचपुरी नहर मार्ग का सुनसान और खेतों से घिरा इलाका था। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके की तरफ आने लगे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें दूर रखा। पुलिस टीम के जवान बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट में थे, जिससे ऑपरेशन सुरक्षित तरीके से पूरा हुआ।

एसएन भिजवाया

घायल मोहसिन को तुरंत एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने उसके खिलाफ जान से मारने के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है और सहयोगियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।मोहसिन की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। हाल के दिनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित थे, लेकिन इस कार्रवाई ने उनके मन में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।

#AgraPolice#EncounterNews

#WantedCriminal
#CashRecovery
#StolenPropertyRecovered
#CrimeNews
#PoliceSuccess
#BreakingNews
#UPPolice
#CrimeControl

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form