आगरा न्यूज : 4th डीआरएम कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता: वाणिज्य विभाग और रेल सुरक्षा बल विभाग ने दर्ज की शानदार जीत

आगरा: गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में आयोजित 4th डीआरएम कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मुकाबलों में वाणिज्य विभाग और रेल सुरक्षा बल विभाग ने शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन में लगातार जारी है।

दिन के पहले मैच में वाणिज्य विभाग और टीआरडी विभाग आमने-सामने हुए। वाणिज्य विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाए। आज़म ने 57 और कृष्णकांत ने 59 रन का योगदान दिया। जवाब में टीआरडी विभाग की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। इस तरह वाणिज्य विभाग ने मैच 6 रन से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच आज़म चुने गए, जिन्होंने 57 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए।

दूसरे मैच में लेखा विभाग और आरपीएफ विभाग के बीच मुकाबला हुआ। लेखा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाए। मोहित चौधरी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएफ विभाग की टीम ने 14.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत हासिल कर ली। सुखदेव सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 39 गेंदों पर 48 रन बनाए।

मैचों के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेलकूद समिति के सदस्य और आयोजन से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे। एम्पायरिंग का दायित्व कौशल शर्मा, विवेक यादव, जितेंद्र बघेल, सुरेंद्र सिंह और गवेन्द्र गोस्वामी ने संभाला।

#Agra #DRMCup #CricketTournament #IndianRailways #SportsNews #AgraCantt #RPF #CommercialDepartment #InterDepartmentMatch

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form