आगरा। आगरा मंडल में दिनांक 01.12.2025 को 14 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मंडल कार्यालय आगरा के गोवर्धन सभागार में हुआ, जिसमें कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाणपत्र और गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल वितरित किए गए।
आगरा मंडल रेल प्रबंधक के दिशा-निर्देशन एवं सहायक कार्मिक अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में यह समारोह आयोजित किया गया। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया और ऑनलाइन पेंशन पेमेंट आर्डर जारी किए गए।
समारोह का उद्घाटन सहायक कार्मिक अधिकारी ने किया और सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना की। सेवा प्रमाणपत्र, पेंशन पेमेंट आर्डर और मेडल वितरण के उपरांत कर्मचारियों को भारतीय रेल में लंबी और सफल सेवा के लिए बधाई दी गई।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें आश्वासन दिया गया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे। समारोह में समापन अनुभाग के सभी सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।
#AgraRailway #RetiredEmployees #RailwayCeremony #MedalDistribution #FinalPayment #ServiceCertificate #RailwayNews #RailwayUpdates #RailwayRetirement #AgraNews

