![]() |
जनकपुरी कार्यालय कमला नगर पर सेवा भारती की बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल एवं अन्य। |
आगरा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार शाम जनकपुरी महोत्सव समिति का कमला नगर स्थित कार्यालय भक्ति, उत्साह और भाईचारे के रंगों से सराबोर हो गया। राष्ट्रीय संस्था सेवा भारती से जुड़ी बहनों का जत्था जब यहां पहुंचा, तो वातावरण में श्रद्धा और उमंग की लहर दौड़ गई। बहनों ने प्रभु सियाराम के विवाह की तैयारी में जुटे जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके संकल्पों को शक्ति और प्रेरणा दी। बहनों ने प्रभु राम की प्रतिमा के सामने आरती उतारी और मंगलकामना की कि महोत्सव सफलता और भव्यता के नए कीर्तिमान रचे।
सम्मान और आभार का आदान-प्रदान
महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने बहनों के इस स्नेह और आशीर्वाद का हृदय से स्वागत किया। समिति की ओर से बहनों को उपहार, मिठाई और शगुन के लिफाफे भेंट किए गए। इस सम्मान समारोह के दौरान आपसी स्नेह और सामूहिक उत्सव का भाव सभी के चेहरे पर झलक रहा था।
![]() |
रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को भेंट देते जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल |
भक्ति भाव से गूंजी राम आरती
कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन शाम होने वाली प्रभु राम की आरती में बहनों ने भी पूरे मनोयोग और भक्ति भाव से सहभागिता की। मंत्रों और भजनों की गूंज में कमला नगर का यह कार्यालय मंदिर जैसा पवित्र माहौल बन गया। दीपों की लौ और फूलों की महक ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जनकपुरी महोत्सव समिति से नवल किशोर शर्मा, भरत महाजन, गोपालदास बंसल, राहुल मित्तल, महेश चंद्र अग्रवाल, माधव प्रसाद अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, प्रवीण मित्तल, रैलेश अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, स्वदेश विकल, जुगल श्रोत्रिय, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, सीताराम अग्रवाल, वरुण कुमार जैन, संजीव शर्मा, पवन अग्रवाल, अशोक गोयल, दिनेश कुमार, मनीष बंसल, कंचन वर्मा, डॉ. रुचि गर्ग, चारू गर्ग, सोनिया शर्मा, शालू, राधा मित्तल, नीतू अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, साधना वर्मा और विजय गोयल मौजूद रहे।सेवा भारती की ओर से विभाग मंत्री अरुण कुमार गर्ग, प्रांत स्वावलंबन प्रमुख बलवीर सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह और मातृ छाया प्रमुख सुरेश भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
माता जानकी ने मनाया पहला रक्षाबंधन, राजा जनक के घर सजी
खुशियों की राखी
कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों के बीच इस बार रक्षाबंधन का पर्व एक खास खुशी लेकर आया। समाजसेवी राजेश अग्रवाल, जिन्हें जनकपुरी महोत्सव में राजा जनक की भूमिका सौंपी गई है, के घर कुछ दिनों पूर्व ही उनके पौत्री स्वरूप जगत जननी माता जानकी का आगमन हुआ। यह उनके परिवार के लिए आशीर्वाद और उत्साह का द्विगुणित अवसर बन गया।
![]() |
जनकपुरी महोत्सव में राजा जनक बने राजेश अग्रवाल के यहां पौत्री का जन्म हुआ है. इसकी खुशियां देखते ही बन रहीं हैं |
पौत्री ने भाइयों को बांधी पहली राखी
शनिवार को राजा जनक के निवास पर इस सिया स्वरूप पौत्री ने अपने भाइयों अविक और कृषिव अग्रवाल की कलाइयों पर पहली बार राखी बांधी। मासूम हाथों से बांधा गया यह रक्षा सूत्र केवल एक पारंपरिक रीति नहीं, बल्कि जीवन भर का स्नेह, अपनापन और सुरक्षा का वचन था।
परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल
रक्षाबंधन की इस पारिवारिक रस्म में राजा जनक राजेश अग्रवाल और रानी सुनयना अंजू अग्रवाल सहित पूरे परिवार के चेहरे खुशी से दमक उठे। बच्चों की हंसी, बड़ों का आशीर्वाद और ‘सियापति राम’ तथा ‘जय जय सियाराम’ के गगनभेदी जयकारों ने माहौल को आध्यात्मिक और आनंदमय बना दिया।
#RakshaBandhanCelebration #SacredThreadOfLove #JanakpuriFestival #SevaBharati #LordRamAarti #BondOfProtection #CulturalTradition #SisterlyLove #FestiveSpirit #FirstRakshaBandhan #FamilyBonding #CelebratingTradition #ThreadOfAffection #SiblingLove #JanakpuriMahotsav