Agra News:A huge wrestling competition dedicated to the martyrs: Village Hajipur Kheda, Khandoli A glorious event held in Agra

 आगरा न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी खबर। उत्तर प्रदेश।

शहीदों को समर्पित विराट कुश्ती दंगल: ग्राम हाजीपुर खेड़ा, खंदोली

 आगरा में हुआ गौरवशाली आयोजन

कुश्ती के लिए पहलवानों का हाथ मिलवाते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने किया उद्घाटन, शहीदों की स्मृति में गूंजा ‘भारत माता की जय’

आगरा।देश की मिट्टी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में ग्राम हाजीपुर खेड़ा (ब्लॉक खंदोली, जनपद आगरा) में एक गौरवशाली विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीद चौधरी धर्मवीर सिंह , शहीद चौधरी शिवकुमार सिंह , शहीद चौधरी श्यामवीर सिंह , और शहीद धर्मेंद्र पहलवान जी की वीरगाथा को जन-जन तक पहुँचाने और नई पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा भरने के उद्देश्य से किया गया।

शहीद की तस्वीरों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

मुख्य अतिथि बने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल रहे, जिन्होंने परंपरागत ढंग से पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा ये दंगल केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, उन्हें याद रखना हमारी जिम्मेदारी है।"

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुंदर सिंह बघेल जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर तोमर जी, और भारत केसरी हरिकेश पहलवान समेत क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कुश्ती के दांवपेच में दिखी परंपरा और जोश

दंगल में देशभर से आए नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। कई रोमांचक मुकाबलों में दांव-पेंच की परंपरागत शैली के साथ-साथ आधुनिक कुश्ती कौशल का भी शानदार प्रदर्शन हुआ। दर्शकों ने तालियों से पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पर वीर रस से ओतप्रोत गीत और भारत माता की जय के उद्घोषों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा।

#MartyrsMemorialWrestling#KargilHeroesTributeSPBaghel

#WrestlingForMartyrs#HajipurKhedaDangal#KhandoliAgra

#IndianArmyMartyrs#DeshBhaktiDangal#BharatKeVeer

#KargilVijay#PahalwanForPatriotism#RuralWrestlingEvent

#AgraNews#YouthForNation#HonoringTheBrave 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form